ऐसे कौन पीता है पानी? क्विंटन डिकॉक की अजीब हरकत हुई वायरल, बोतल का ढक्कन तक नहीं खोला- VIDEO
- विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद एक अजीब हरकत की। उनका वीडियो वायरल हो रहा है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ 8 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की। केकेआर ने सीएसके को 103/9 के स्कोर पर रोका और 10.1 ओवर में आसानी से विजयी परचम फहराया। शुक्रवार को सीएसके को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में हराने के बाद केकेआर के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने एक अजीब हरकत की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, डिकॉक ने अजीबोगरीब अंदाज में बोतल से पानी पिया। उन्होंने पानी की बोतल का ढक्कन तक नहीं खोला। उन्होंने बोतल के निचले हिस्से को दांत से काटा और पानी पीने लगे। डिकॉक के वीडियो पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि ऐसे कौन पानी पीता है? एक यूजर ने कटाक्ष करते हुए कमेंट किया, ''बोतल कैप का आविष्कार साल 1892 में हुआ था। 1892 से पहले लोग इसी तरह पानी पीते थे।''
दूसरे यूजर ने साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज को लेकर लिखा, ''डिकॉक ने यह क्या किया? मुझे कुछ समझ नहीं आया।'' तीसरे ने कहा, ''डिकॉक भाई कितने तेजस्वी हैं।'' अन्य ने हंसी वाली इमोजी के साथ कमेंट किया, ''ऐसा लगा रहा कि डिकॉक अब भी पुराने दौर में जी रहे हैं।''
मैच की बात करें तो डिकॉक ने सीएसके के विरुद्ध 16 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन सिक्स शामिल हैं। उन्होंने सुनील नरेन के साथ पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की। अंशुल कंबोज ने पांचवें ओवर में डिकॉक जबकि नूर अहमद ने आठवें ओवर में नरेन को बोल्ड किया। नरेन ने 18 गेंदों में दो चौकों और 5 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए।कप्तान अजिंक्य रहाणे 20 और रिंकू सिंह 15 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के धाकड़ स्पिन ऑलराउंडर नरेन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने चार ओवर के स्पेल में महज 13 रन देकर तीन विकेट भी चटकाए।