Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Quinton de Kock never play for South Africa again Coach Said I do not know to be dead honest

साउथ अफ्रीका के लिए अब कभी नहीं खेलेंगे क्विंटन डी कॉक? कोच बोले- ईमांदारी से कहूं तो…

  • साउथ अफ्रीका के कोच ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता। अगले कुछ समय तक मेरे और क्विन्नी के बीच इस बारे में कोई बातचीत नहीं होगी कि वह दक्षिण अफ्रीका के लिए फिर से खेलना चाहता है या नहीं। मैंने उसके लिए दरवाजा खुला रखा है

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Sep 2024 05:04 PM
share Share

साउथ अफ्रीका ने 18 सितंबर से शुरू होने वाली आगामी अफगानिस्तान और आयरलैंड लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टेम्बा बावुमा की अगुआई वाली टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की T20I और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। साउथ अफ्रीका ने यूएई दौरे के लिए कई पहली पसंद के खिलाड़ियों को आराम दिया है। कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, मार्को जेनसन, तबरेज शम्सी, गेराल्ड कोएट्जी, डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ी किसी भी सीरीज में नहीं खेलेंगे क्योंकि टीम प्रबंधन ने युवाओं को अवसर देने का फैसला किया है, जिससे उन्हें खिलाड़ियों के पूल को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

वहीं साउथ अफ्रीका की टी20 टीम में क्विंटन डी कॉक का नाम ना होने से फैंस एक बार फिर हैरान हैं। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या डी कॉक साउथ अफ्रीका के लिए खेलना चाहते भी हैं या नहीं। बता दें, बाएं हाथ का यह सलामी बल्लेबाज 2021 में टेस्ट से तो 2023 में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुका है। आखिरी बार डी कॉक साउथ अफ्रीका के लिए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में खेले थे। इसके बाद से ही वह टीम से दूरी बनाए हुए हैं।

जब यह सवाल दक्षिण अफ्रीका के व्हाइट-बॉल कोच रॉब वाल्टर से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता। अगले कुछ समय तक मेरे और क्विन्नी के बीच इस बारे में कोई बातचीत नहीं होगी कि वह दक्षिण अफ्रीका के लिए फिर से खेलना चाहता है या नहीं। मैंने उसके लिए दरवाजा खुला रखा है कि जब भी वह ऐसा करना चाहे, वह मुझसे संपर्क कर सकता है। ऐसा कभी नहीं हो सकता।"

उन्होंने आगे कहा, "हमें उसे अपनी जगह बनाने, लीग क्रिकेट खेलने और वह करने की अनुमति देनी होगी जो उसे करना चाहिए। जो चीज अधिक से अधिक महत्वपूर्ण होती जाएगी वह है प्रदर्शन। वह वास्तव में बूढ़ा नहीं है [डी कॉक 31 वर्ष का है] इसलिए अब से, यह प्रदर्शन आधारित बातचीत होगी।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें