Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Punjab Kings Co Owners dispute Preity Zinta Moves to High Court ahead of IPL 2025 Mega Auction

पंजाब किंग्स के मालिकों में तकरार, IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले प्रीति जिंटा पहुंचीं हाईकोर्ट; आखिर क्या है माजरा?

  • IPL Franchise Punjab Kings Co-Owners: आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के मालिकों में शेयर को लेकर विवाद हो गया है। को-ओनर प्रीति जिंटा ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट में कुछ दिन बाद सुनवाई होनी है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 02:15 AM
share Share

आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के मालिकों में अनबन देखने को मिल रही है। को-ओनर के बीच शेयर को लेकर तकरार सार्वजनिक हो गई है। आईपीएल 2024 मेगा ऑक्शन से पहले पीबीकेएस की को-ओनर और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने इस संबंध में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। प्रीति ने कोर्ट में सह-मालिक और प्रमोटर मोहित बर्मन के खिलाफ याचिका दायर की है। प्रीति ने याचिका में मोहित को आईपीएल फ्रेंचाइजी में अपने शेयरों का एक हिस्सा किसी अन्य पार्टी को बेचने से रोकने का अनुरोध किया है। मामले की सुनवाई 20 अगस्त को होनी है।

ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, प्रीति ने मध्यस्थता और सुलह अधिनियम-1996 की धारा 9 के तहत कोर्ट से अंतरिम उपाय और निर्देश की मांग की है। बर्मन के पास केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी है। वह 48 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ फ्रेंचाइजी के सबसे बड़े शेयरधारक हैं जबकि जिंटा और नेस वाडिया के पास 23-23 प्रतिशत शेयर हैं। शेष शेयर चौथे मालिक करण पॉल के पास हैं। बर्मन आयुर्वेदिक और FMCG कंपनी डाबर के चेयरमैन हैं। वह कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की फ्रेंचाइजी सेंट लूसिया किंग्स के निदेशक और सह-मालिक भी हैं।

कथित तौर पर बर्मन अपने 11.5 प्रतिशत शेयर किसी तीसरे पक्ष को बेचना चाह रहे हैं, जिसका प्रीति विरोध कर रही हैं। हालांकि, वह अपने शेयरों का एक हिस्सा किसे बेचना चाहते हैं? फिलहाल यह क्लियर नहीं है। वैसे, बर्मन ने शेयर बेचने की खबरों का खंडन किया है। क्रिकबज के मुताबिक, बर्मन ने कहा, ''मेरा शेयर बेचने का कोई प्लान नहीं है।'' बर्मन के शेयर बेचने की योजना से इनकार करने के बावजूद मामले को लेकर अनिश्चित बनी हुई है। प्रीति और वाडिया ने जवाब नहीं दिया है। गौरतलब है कि पंजाब फ्रेंजाइजी का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। पंजाब टीम आईपीएल के 17 सालों के इतिहास में महज एक बार फाइनल में पहुंची है, जहां उसे हार का मुंह देखना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें