Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pratham Singh have replaced Shubman Gill and Suyash Prabhudessai replaced Yashasvi Jaiswal for Duleep Trophy 2nd Round

दलीप ट्रॉफी दूसरे दौर के लिए स्क्वॉड का ऐलान, यशस्वी जायसवाल- शुभमन गिल को किसने किया रिप्लेस?

दलीप ट्रॉफी का दूसरा राउंड 12 सितंबर से अनंतपुर में खेला जाना है। इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर को होना है, लेकिन भारतीय टीम को इसकी तैयारी में जुटना है, इसलिए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर का मैच नहीं खेल पाएंगे।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 02:09 PM
share Share

मेंस सिलेक्शन कमिटी ने दलीप ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे राउंड के लिए स्क्वॉड में कुछ बदलाव किए हैं। यह राउंड 12 सितंबर से अनंतपुर में शुरू होने जा रहा है। इंडिया ए के कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव और आकाशदीप को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के लिए स्क्वॉड में चुना गया है। ऐसे में ये सभी खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। प्रथम सिंह इंडिया ए में शुभमन गिल को, अक्षय वाडकर केएल राहुल को, एसके रशीद ध्रुव जुरेल को, शम्स मुलानी कुलदीप यादव को और आकिब खान आकाशदीप को रिप्लेस करेंगे। वहीं मयंक अग्रवाल इंडिया ए की कप्तानी करेंगे।

इंडिया A: मयंक अग्रवाल (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत, प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, एसके रशीद, शम्स मुलानी, आकिब खान।

इंडिया बी की बात करें तो यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए स्क्वॉड में जगह मिली है। सुयश प्रभुदेसाई इंडिया बी में यशस्वी को जबकि रिंकू सिंह ऋषभ पंत को रिप्लेस करेंगे। यश दयाल को भी टेस्ट स्क्वॉड में जगह मिली है, जबकि सरफराज खान भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट स्क्वॉड का हिस्सा हैं, हालांकि ये दोनों दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर में खेलते नजर आएंगे।

इंडिया B: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सरफराज खान, मुशीर खान, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीशन, सुयश प्रभुदेसाई, रिंकू सिंह, हिमांशु मंत्री।

इंडिया डी से अक्षर पटेल, टीम इंडिया से जुड़ेंगे, और उनकी जगह इंडिया डी में निशांत सिद्धू आएंगे। तुषार देशपांडे चोट के चलते दूसरे राउंड में नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह विदवत कवेरप्पा इंडिया डी में शामिल हुए हैं।

इंडिया D: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तैडे, यश दुबे, देवदत्त पडीक्कल, रिकी भुई, सारांश जैन, अर्शदीप सिंह, आदित्य थकारे, हर्षित राणा, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत, सौरभ कुमार, संजू सैमसन, निशांत सिंधू, विदवत कवरेप्पा। 

वहीं इंडिया सी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें