माइकल क्लार्क और उस्मान ख्वाजा ने फिलिप ह्यूज को किया याद, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा- आप हमेशा दिलों में रहोगे
- Phillip Hughes की डेथ एनिवर्सरी पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटरों ने रिएक्शन दिया है। क्लार्क और ख्वाजा ने उनको याद किया है। क्लार्क ह्यूज परिवार के बेहद करीबी कहे जाते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर फिलिप ह्यूज का निधन आज ही के दिन साल 2014 में 27 नवंबर को हुआ था। वे शेफील्ड शील्ड के गेम में 63 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उस दौरान उनको सिर पर बाउंसर लगा था और वे अचेत अवस्था में आ गए थे। इसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन दो दिन बाद उनका निधन हो गया था। 10 साल उनके निधन को हो चुके हैं और पूर्व क्रिकेटर समेत ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने उनको याद किया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फिलिप ह्यूज की याद में अपने एक्स अकाउंट पर उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हमेशा के लिए 63 पर नॉट आउट। हमेशा हमारे दिलों में रहोगे। 10 साल बाद, हम फिलिप ह्यूज को याद करते हैं।"
पूर्व क्रिकेटर और ह्यूज के करीबी कहे जाने वाले माइकल क्लार्क ने भी फिलिप ह्यूज को याद किया। 408 का जिक्र क्लार्क ने अपनी पोस्ट में किया, क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 408वें खिलाड़ी थी।
उनके अलावा उस्मान ख्वाजा ने भी ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व क्रिकेटर को याद किया और इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं इस लीजेंड को कैसे याद करता हूं। #408" ऑस्ट्रेलियाई टीम के फैंस ने भी उनको याद किया है। इसके अलावा क्रिकेट जगत से भी तमाम रिएक्शन फिल ह्यूज की पुण्यतिथि पर आए हैं।
फिल ह्यूज ने 26 टेस्ट मैचों की 49 पारियों में कुल 1535 रन बनाए थे। उनका सर्वाधिक स्कोर 160 का था। 32.65 के औसत से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3 शतक और 7 अर्धशतक जड़े थे। वहीं, 25 वनडे मैचों में उन्होंने 826 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और 4 अर्धशतक शामिल थे। उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 138 रन था। उन्होंने अपने पहले ही वनडे मैच में शतक जड़ा था। एक टी20 इंटरनेशनल मैच उन्होंने खेला था, जिसमें 6 रन बनाए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।