Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PCB to seek clarity from ICC on India refusal to send team for Champions Trophy 2025 in Pakistan

जवाब दो पाकिस्तान क्यों नहीं आएगी भारतीय टीम? ICC से पंगा लेने के मूड में PCB, उठाएगा ये कदम

  • भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में टीम भेजने से इनकार कर दिया है। भारत के इनकार के बाद पीसीबी अब आईसीसी से पंगा लेने के मूड में है। पीसीबी इस मसले पर आईसीसी से जवाब मांगेगा।

Md.Akram भाषाMon, 11 Nov 2024 06:57 PM
share Share

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर आईसीसी से स्पष्टीकरण मांगेगा क्योंकि उसे सिर्फ बताया गया है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए नहीं आएगी लेकिन हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। पीसीबी को आईसीसी ने बताया है कि बीसीसीआई अगले साल फरवरी में होने वाले टूर्नामेंट के लिये अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा । बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को इसकी जानकारी दी।

कानूनी सलाहकारों से बात करेगा पीसीबी

पीसीबी के एक जानकार सूत्र ने कहा, ‘‘चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर कराने को लेकर कोई बात नहीं हुई है।’’ पिछले साल एशिया कप में हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया था जब भारत के मैच श्रीलंका में और बाकी सारे मैच पाकिस्तान में हुए थे। ऐसी अटकलें हैं कि भारत के मैच दुबई में हो सकते हैं।सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी अपने कानूनी सलाहकारों से बात करके आईसीसी को ईमेल भेजेगा जिसमें भारत के फैसले पर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। पीसीबी मशविरे और जरूरत पड़ने पर निर्देशों के लिये सरकार के संपर्क में है।’’

यह भी पढ़ें- भारत के इस फैसले के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार...चैंपियंस ट्रॉफी पर आकाश चोपड़ा ने बताई सबसे बड़ी सच्चाई

'पाकिस्तान सरकार कठोर फैसला लेगी तो...'

सूत्र ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान सरकार भारत से क्रिकेट संबंधों पर कठोर फैसला लेती है तो आईसीसी के लिए इसके कानूनी नतीजे हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘व्यावसायिक साझेदारों की ओर से कानूनी नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं क्योंकि आईसीसी ने प्रसारकों और प्रायोजकों से कहा है कि सभी शीर्ष क्रिकेट खेलने वाले देश टूर्नामेंटों में भाग लेंगे।’’ भारतीय टीम ने 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है । दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंटों में ही एक दूसरे से खेलती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें