Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PCB Names Condition To ICC For Agreeing To Hybrid Model for Champions Trophy 2025 Reports

ICC के सामने PCB की एकमात्र शर्त, फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 होगी 'हाइब्रिड मॉडल' पर आयोजित

  • ICC के सामने PCB ने एकमात्र शर्त रखी है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हो 'हाइब्रिड मॉडल' पर आयोजित किया जाता है तो भारत में आगे होने वाले टूर्नामेंट भी इसी आधार पर आयोजित होने चाहिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 10 Dec 2024 08:57 AM
share Share
Follow Us on

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के लिए इस समय सबसे बड़ी चुनौती चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास है। पीसीबी इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने के लिए तैयार है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कुछ शर्तें हैं। अगर आईसीसी पीसीबी की शर्तों को मानता है तो फिर चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च में हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित होगी। पीसीबी ने आईसीसी के सामने क्या शर्त रखी है, ये बात भी अब सामने आ गई है। पाकिस्तान चाहता है कि उनको इस बात का आश्वासन मिले कि आगे भी टूर्नामेंट इसी मॉडल पर आयोजित होंगे, जो खासकर भारत में खेले जाने हैं। भारत में 2026 का टी20 वर्ल्ड कप (श्रीलंका के साथ सह-मेजबानी में) और 2029 की चैंपियंस ट्रॉफी भारत में खेली जाएगी।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगर हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित होती है तो 10 मैच पाकिस्तान में आयोजित होंगे और पांच मैच दुबई में खेले जा सकते हैं। भारत के तीन लीग, एक सेमीफाइनल और फाइनल दुबई में शेड्यूल हो सकता है। हो सकता है कि पाकिस्तान ये भी डिमांड कर सकता है कि अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल में नहीं पहुंचती है तो उस सूरत में सभी नॉकआउट मैच पाकिस्तान में आयोजित किए जाएं। हालांकि, फिलहाल के लिए जो रिपोर्ट सामने आ रही हैं, उससे लग रहा है कि दुबई में फाइनल खेला जा सकता है।

ये भी पढ़ें:इस क्रिकेट लीग पर चला ICC का चाबुक, प्लेइंग 11 की अनदेखी करने पर लीग को किया बैन

न्यूज एजेंसी आईएएनस को सूत्रों ने बताया, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भविष्य में भारत द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंटरनेशनल टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल के बारे में विश्व निकाय (आईसीसी) से लिखित आश्वासन चाहता है। चैंपियंस ट्रॉफी पर फैसला बुधवार तक होने की संभावना है।" उधर, अमीरात क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी पर आईसीसी के फैसले पर कड़ी नजर रख रहा है। सूत्रों का कहना है कि दुबई में भारत के मैचों की मेजबानी लगभग तय हो चुकी है। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जानी है। भारत सरकार से बीसीसीआई अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने की अनुमति नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें