Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PCB chief Mohsin Naqvi on Jay Shah becoming ICC chairman saysThere are no concerns

जय शाह के ICC चेयरमैन बनने से क्या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कोई समस्या है? PCB चीफ ने दिया ये जवाब

  • जय शाह ICC के चेयरमैन बन गए हैं। वे एक दिसंबर से कमान संभालेंगे, लेकिन क्या उनके इस बड़े पद पर पहुंचने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दिक्कत है? इस पर पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने कहा है कि उन्हें कोई समस्या नहीं है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 08:04 AM
share Share

हाल ही में जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी की निर्विरोध चेयरमैन चुना गया। वे एक दिसंबर 2024 से अपना कार्यकाल शुरू करेंगे। जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने से क्या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी कोई समस्या है? इस पर पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी का बयान सामने आ गया है। मोहसिन नकवी ने कहा कि बीसीसीआई सचिव जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने को लेकर कोई चिंता नहीं है। पिछले महीने के आखिर में जय शाह को निर्विरोध आईसीसी अध्यक्ष चुना गया था। मौजूदा अध्यक्ष ग्रेग बार्कले अपना तीसरा कार्यकाल नहीं चाहते थे। ऐसे में चुनाव होना था, लेकिन जय शाह के आगे कोई अन्य दावेदार खड़ा नहीं हुआ।

पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने और एशियाई क्रिकेट परिषद की अगली बैठक के बारे में खुलकर बात की। जिओ न्यूज के हवाले से नकवी ने संवाददाताओं से कहा, "हम जय शाह के संपर्क में हैं; उनके आईसीसी चेयरमैन बनने को लेकर कोई चिंता नहीं है। एसीसी की बैठक 8 और 9 सितंबर को है।" नकवी ने इस बात की भी पुष्टि की कि वह बैठक में मौजूद नहीं रहेंगे और कहा, "मैं बैठक में शामिल नहीं हो पाऊंगा और सलमान नासिर इसमें शामिल होंगे। बैठक में नए अध्यक्ष से संबंधित मामलों को अंतिम रूप दिया जाएगा।"

 

जय शाह 1 दिसंबर 2024 को आईसीसी के चेयरमैन का पदभार संभालेंगे। वह ICC का नेतृत्व करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं। वह जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर के बाद भारत की ओर से आईसीसी प्रमुख बनने वाले पांचवें शख्स हैं। पाकिस्तान को अगले साल ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है, लेकिन माना जा रहा है कि जय शाह आईसीसी चेयरमैन बनते ही। ये फैसला सुना सकते हैं कि टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और टीम इंडिया के मैच न्यूट्रल वेन्यू (यूएई संभावित तौर पर) पर होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें