Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PCB Breaks Silence On Security Breach During BAN vs NZ Champions Trophy Match Spectator arrested Who Hug Rachin Ravindra

रचिन रविंद्र के गले लगने वाला दर्शक हुआ गिरफ्तार, चैंपियंस ट्रॉफी की सुरक्षा में चूक पर PCB ने तोड़ी चुप्पी

  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बांग्लादेश वर्सेस न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान दर्शक के मैदान में घुसने पर संज्ञान लिया है। दर्शक ने रचिन रविंद्र को गले लगाने की कोशिश की थी।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
रचिन रविंद्र के गले लगने वाला दर्शक हुआ गिरफ्तार, चैंपियंस ट्रॉफी की सुरक्षा में चूक पर PCB ने तोड़ी चुप्पी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सोमवार को बांग्लादेश वर्सेस न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान एक शख्स मैदान में घुस आया था। शख्स के हाथ में तहरीक-ए-लब्बैक के नेता की फोटो थी और उसने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में रचिन रविंद्र के लगे लगने की कोशिश की। यह देखकर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी सहम गए थे और रचिन ने भी दर्शक से दूर हटने का प्रयास किया। सुरक्षाकर्मियों ने जल्द ही दर्शक को बाहर निकाल दिया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अब चैंपियंस ट्रॉफी की सुरक्षा में चूक पर चुप्पी तोड़ी है। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान है। पाकिस्तान 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा।

दरअसल, जिस दर्शक ने रचिन के गले लगने की कोशिश की थी, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। शख्स को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। इसके अलावा, उसे पाकिस्तान के सभी क्रिकेट स्थलों में प्रवेश करने से स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। बोर्ड ने एक बयान में कहा कि खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेजबानों की सर्वोच्च प्राथमिकता है। बयान में कहा गया, ''एक जिम्मेदार संस्था के रूप में हमने स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ बातचीत की है जिन्होंने सभी स्थानों पर खेल के मैदान के आसपास सुरक्षा कर्मियों को बढ़ाने और प्रवेश नियंत्रण उपायों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है।''

ये भी पढ़ें:लाहौर में बजा भारत का राष्ट्रगान तो तमतमाया पाकिस्तान, ICC से की ये फरियाद
ये भी पढ़ें:वह इंडिया से...22 वर्षीय पाकिस्तानी को VVIP ट्रीटमेंट, हसन अली का भेदभाव का आरोप

लंबे समय के बाद पाकिस्तान को आईसीसी इवेंट की मेजबानी का मौका लेकिन टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रही। न्यूजीलैंड ने जैसे ही बांग्लादेश के खिलाफ जैसे ही पांच विकेट से जीत हासिल की तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया। ग्रुप-ए से न्यूजीलैंड और भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन और भारत के खिलाफ 6 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के जल्दी बाहर होने से पीसीबी निराश और नाराज है लेकिन टूर्नामेंट के अंत तक कोई कार्रवाई नहीं होने की उम्मीद है। पाकिस्तान को आखिर लीग मैच 27 फरवरी को बांग्लादेश से खेलना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें