PBKS IPL 2025 Full Squad: पंजाब ने सबसे मोटे पर्स के बाद खरीदे 23 'किंग्स', श्रेयस पर लगाया हैरतअंगेज दांव
- PBKS IPL 2025 Full Squad with Price: पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने अपना 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड तैयार किया है। पंजाब ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर पर हैरतअंगेज दांव लगाया।
PBKS IPL 2025 Full Squad with Price: पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने अपना 25 खिलाड़ियों का स्क्वॉड बनाया है। पंजाब की टीम आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 110.5 करोड़ रुपये के सबसे मोटे पर्स के साथ उतरी। पीबीकेएस ने नीलामी में 23 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें 8 विदेशी हैं। उसके पास 35 लाख रुपये बाकी रह गए। एक टीम अधिकतम 25 खिलाड़ियों को ही रख सकती है। पंजाब ने श्रेयस अय्यर पर हैरतअंगेज दांव लगाया।
फ्रेंचाइजी ने आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस को 26 करोड़ और 75 लाख रुपये में खरीदा। वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उनके नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2024 ट्रॉफी जीती थी। पंजाब ने अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर 18-18 करोड़ खर्च किए। अर्शदीप के लिए आरटीएम इस्तेमाल किया गया। पंजाब ने ऑक्शन से पहले सिर्फ दो प्लेयर रिटेन किए थे।
पंजाब किंग्स IPL 2025 स्क्वॉड
शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर, मार्को यानसन, जोश इंगलिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू ,कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पाइला अविनाश, प्रवीण दुबे।
पंजाब ने नीलामी में इन्हें खरीदा
श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपये)
युजवेंद्र चहल (18 करोड़ रुपये)
अर्शदीप सिंह (18 करोड़)
मार्कस स्टोइनिस (11 करोड़ रुपये)
ग्लेन मैक्सवेल (4.2 करोड़ रुपये)
नेहल वढेरा (4.2 करोड़ रुपये)
हरप्रीत बरार (1.5 करोड़ रुपये)
विष्णु विनोद (95 लाख रुपये)
विजयकुमार वैशाख (1.8 करोड़ रुपये)
यश ठाकुर (1.8 करोड़ रुपये)
मार्को जेनसन (7 करोड़ रुपये)
जोश इंग्लिस (2.6 करोड़ रुपये)
लॉकी फर्ग्यूसन (2 करोड़ रुपये)
अजमतुल्लाह उमरजई (2.4 करोड़ रुपये)
हरनूर पन्नू (30 लाख रुपये)
कुलदीप सेन (80 लाख रुपये) लाख)
प्रियांश आर्य (3.8 करोड़ रुपये)
एरोन हार्डी (1.25 करोड़ रुपये)
मुशीर खान (30 लाख रुपये)
सूर्यांश शेडगे (30 लाख रुपये)
जेवियर बार्टलेट (80 लाख रुपये)
पाइला अविनाश (30 लाख रुपये)
प्रवीण दुबे (30 लाख रुपये)
पंजाब ने इन प्लेयर्स को किया रिटेन
शशांक सिंह (5.5 करोड़)
प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।