Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pat Cummins wanted to win Gabba Test but unfortunately rain interrupted in the Whole 3rd Ind vs Aus Test

पैट कमिंस थे ब्रिसबेन टेस्ट मैच को जीतने के लिए लालायित, बोले- सीरीज में 2-1 से आगे तो अच्छा होता

  • ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि वे गाबा टेस्ट मैच में जीत दर्ज करके सीरीज में 2-1 से लीड लेना चाहते थे। हालांकि, बारिश के कारण ऐसा संभव नहीं हुआ। फॉलोऑन भी भारत ने टाल दिया था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Dec 2024 01:39 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान पैट कमिंस ब्रिसबेन टेस्ट मैच के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की स्कोरलाइन को 2-1 करना चाहते थे। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। पहले तो बारिश ने खेल खराब किया। फिर भारत ने फॉलोऑन बचा लिया और फिर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी भी अच्छी नहीं रही और जब भारत को 275 रनों का लक्ष्य दिया गया तो बारिश ने 2 ओवर के बाद खेल को शुरू ही नहीं होने दिया। ऐसे में सीरीज की स्कोरलाइन तीन मैचों के बाद 1-1 है। पर्थ टेस्ट भारत ने जीता था, एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने विजय प्राप्त की थी। वहीं, ब्रिसबेन टेस्ट मैच का नतीजा ड्रॉ रहा है। अब मेलबर्न में दोनों टीमों के बीच सीरीज में आगे बढ़ने के लिए जंग होगी।

पैट कमिंस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "ब्रिसबेन टेस्ट मैच का अंत 2-1 से बेहतर होता। मैच में बहुत बारिश हुई। हम इस बारे में कुछ नहीं कर सकते। हमने एक बड़ा स्कोर बनाया और ऐसा लगा कि हम पूरे खेल में आगे थे, लेकिन बारिश ने मैच खराब कर दिया। बेचारे जोश (हेजलवुड), जो चोटिल हो गए। कुछ बारिश के ब्रेक ने शायद मदद की, मिचेल स्टार्क और मैं आगे बढ़ने में सक्षम थे। यहां 5वां दिन उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है, लेकिन इस पर बहुत ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला गया, जब गेंद नई और सख्त थी तो चुनौतीपूर्ण लग रही था।"

ये भी पढ़ें:पुजारा-हरभजन ने अश्विन के संन्यास पर जताई हैरानी, गंभीर-रोहित पर खड़े हुए सवाल

उन्होंने आगे ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की तारीफ की और कहा, "ट्रैविस हेड और स्मिथ की पारी शानदार थी, एलेक्स कैरी भी अच्छे दिखे। नाथन लियोन वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। मिचेल स्टार्क ने विकेट लिए, लगभग हर बॉक्स में टिक किया।" बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में MCG में फुल-हाउस होने की उम्मीद पर पैट कमिंस ने कहा, "यह अद्भुत होगा, ऑस्ट्रेलिया में उन चीजों में से एक है जिसका आप सुबह उठते ही बेताब रहते हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें