Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pat Cummins Makes Prediction about Cameron Green and Mitchell Role for India Test Series Says as much as we thought

इंडिया सीरीज के लिए पैट कमिंस ने चुने अपने 'तुरुप के इक्के', अभी से कर दी ये भविष्यावणी; बोले- जितना हमने सोचा…

  • ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इंडिया टेस्ट सीरीज के लिए अपने 'तुरुप के इक्के' चुन लिए हैं। कमिंस ने कैमरून ग्रीन और मिचेल मार्श के रोल को लेकर अभी से भविष्यावणी कर दी है। ऑस्ट्रेलिया वर्सेस इंडिया सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी।

Md.Akram भाषाMon, 19 Aug 2024 04:01 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को उम्मीद है कि इस साल के आखिर में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के दौरान ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श गेंदबाजी का अधिक जिम्मा संभालेंगे। कमिंस चाहते हैं कि यह दोनों ऑलराउंडर नवंबर से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम के अग्रणी तेज गेंदबाजों का कार्यभार साझा करें। सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी।

कमिंस ने मेलबर्न में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ''टीम में ऑलराउंडर होने से फायदा मिलता है। पिछले कुछ वर्षों में हम उनका उतना उपयोग नहीं कर पाए जितना हमने सोचा था। यह अच्छी बात है।'' उन्होंने कहा, ''लेकिन इन गर्मियों के सत्र में कुछ अलग हो सकता है। हम ग्रीन और मार्श को गेंदबाजी में थोड़ा अधिक जिम्मेदारी दे सकते हैं।''

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा, ''ग्रीन जैसे खिलाड़ी ने शील्ड क्रिकेट में गेंदबाज के रूप में शुरुआत की थी, लेकिन टेस्ट मैचों में उसे ज्यादा गेंदबाजी नहीं करनी पड़ी। अब वह पहले से अधिक परिपक्व हो गया है। मुझे लगता है कि हम उस पर थोड़ा और अधिक निर्भर रहेंगे।'' 25 वर्षीय ग्रीन ने अपने करियर में अब तक 28 टेस्ट मैचों में 35.31 के औसत से 35 विकेट लिए हैं।

कमिंस ने कहा, ''पहला मुद्दा यह है कि वे (ग्रीन और मार्श) दोनों केवल अपनी बल्लेबाजी के दम पर शीर्ष छह में जगह बनाते हैं या नहीं।'' उन्होंने कहा, ''हम वास्तव में सौभाग्यशाली हैं जो हमारे पास नाथन लियोन जैसा गेंदबाज है जिससे हम कई ओवर करवा सकते हैं। ऐसे में जरूरी नहीं कि आपके पास एक ऑलराउंडर हो, लेकिन पांचवें गेंदबाजी विकल्प का होना बड़ा अंतर पैदा करता है।''

कमिंस ने कहा, ''हमारे पास ग्रीन और मार्श के रूप में गेंदबाजी के छह विकल्प हैं। यह अच्छी बात है लेकिन बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम के छह बल्लेबाजों को केवल अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम में जगह बनानी चाहिए।'' गौरतलब है कि कमिंस ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए आठ सप्ताह का ब्रेक लिया है। इस कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज लिए टीम में नहीं चुना गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें