Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pat Cummins ahead of Border Gavaskar Trophy against India We are here to make amends

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले पैट कमिंस ने शुरू किया माइंडगेम, भारत को कुछ ऐसे दी चेतावनी

पैट कमिंस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारत ने जो दो टेस्ट सीरीज जीती हैं, उसको काफी समय हो चुका है और अब उनकी टीम इससे उबर चुकी है और अपनी गलतियों को सुधारने उतरेगी।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 01:14 PM
share Share

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 साइकल में टीम इंडिया को अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज नवंबर 2024 से लेकर जनवरी 2025 के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेलनी है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की निगाहें टिकी होंगी। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो टेस्ट सीरीज जीती हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए यह टेस्ट सीरीज जीतना अब नाक की बात होगी। इस बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चार नहीं बल्कि पांच टेस्ट मैच खेले जाने हैं। ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए इस सीरीज का रिजल्ट बहुत अहम होने वाला है। सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उनकी टीम वापसी के लिए बेताब है।

‘हम पिछली सीरीज हार से आगे बढ़ चुके हैं’

22 नवंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज को लेकर पैट कमिंस ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘हमने कुछ ब्रेक लिया, तो भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर मैं एक्साइटेड हूं। भारत के खिलाफ पिछले कुछ सालों में हुई टेस्ट सीरीज हमारे लिए अच्छी नहीं रही, लेकिन हमने हमेशा ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेल दिखाया है, जिसको लेकर हम गर्व महसूस करते हैं। पिछली दो टेस्ट सीरीज काफी समय पहले थीं, तो हम अब उससे उबर चुके हैं। लेकिन जब हम टेस्ट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में खेलते हैं, तो हमसे काफी ज्यादा उम्मीदें रहती हैं। मुझे लगता है फैन्स और मीडिया दोनों को हमसे काफी उम्मीदें रहती हैं। तो जब हम यहां नहीं जीतते हैं तो आप उन सीरीज पर और ज्यादा ध्यान देते हो। खासकर भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली सीरीज तो काफी मुश्किल रही थी। गाबा में मैच आखिरी सेशन तक गया था, और दुर्भाग्य से हम उस मैच को जीत नहीं पाए। उस सीरीज में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर खिलाड़ी अभी भी खेलेंगे और हम उसकी भरपाई करने उतरेंगे।’

‘जायसवाल को ज्यादा नहीं देखा लेकिन…’

पैट कमिंस बोले, ‘मैं शुभमन गिल के खिलाफ कुछ खेल चुका हूं, लेकिन यशस्वी जायसवाल को ज्यादा बैटिंग करते हुए नहीं देख पाया हूं। लेकिन दोनों ही युवा हैं, जिन्होंने अलग-अलग फॉर्मेट में भारत के लिए रन बनाए हैं। हमारा ध्यान उन पर होगा। लेकिन हां हम अभी भी सीरीज से थोड़ा दूर हैं, तो मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने अभी से उनके लिए कुछ रणनीति बना ली है।’

‘पंत के खिलाफ खेलना काफी एक्साइटिंग’

कमिंस ने पंत को लेकर कहा, ‘पिछली बार ऋषभ पंत के लिए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज बहुत अच्छी रही थी। वह हमेशा से मिडिल ऑर्डर में एक्स फैक्टर रहा है। आपको पता ही नहीं होता है कि वह क्या करेगा, जो काफी एक्साइटिंग भी है, यहां तक कि एक विरोधी टीम के लिए भी। इसके अलावा वह विकेटकीपिंग करते हुए भी कुछ ना कुछ बोलता रहता है। वह काफी मजेदार है और मुझे खूब हंसाता है। जहां तक कैमरन ग्रीन की बात है, उसका नहीं खेलना हमारे लिए बड़ा नुकसान है। ना सिर्फ उसकी बैटिंग अच्छी बल्कि वह गली एरिया का बेस्ट फील्डर भी है और साथ ही शानदार गेंदबाज भी है, तो हम उसको बहुत मिस करने वाले हैं।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें