Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Paras Mhambrey on Australia test series not sure jasprit bumrah will play all 5 test india going to miss mohammad Shami

भारत के पूर्व बॉलिंग कोच बोले- AUS में नहीं लगता की बुमराह पांचों टेस्ट खेलेंगे, शमी की खलेगी कमी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से खेली जानी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में क्या जसप्रीत बुमराह पांचों टेस्ट मैच खेलेंगे, इसको लेकर पारस म्हाम्ब्रे ने अपनी बात रखी है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 06:24 PM
share Share

भारत के पूर्व बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को मोहम्मद शमी की कमी काफी ज्यादा खलेगी। शमी 2023 वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हुए थे और उसके बाद से करीब एक साल से क्रिकेट के मैदान से दूर रहे। हाल में उन्होंने रणजी ट्रॉफी के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में वह कब उपलब्ध हो पाएंगे, इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। इसके अलावा पारस ने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में पांचों टेस्ट मैच खेल पाएंगे। भारतीय क्रिकेट टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है, जिसमें इस बार चार की जगह पांच टेस्ट मैच हो रहे हैं।

हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में जब पारस से पूछा गया कि क्या मोहम्मद शमी की कमी टीम इंडिया को खलने वाली है? इस पर उन्होंने जवाब में कहा, ‘क्या आपको लगता है कि शमी के एक्सपीरियंस को देखते हुए हमारे पास एक बड़े एक्स-फैक्टर की कमी है? आपको शमी जैसे खिलाड़ी की कमी हमेशा खलेगी। यही सही बात है, है ना? उसके पास उस तरह की स्किल्स हैं जिसे वह टीम में लाता है, एक्सपीरियंस। जाहिर है, जब शमी और जसप्रीत बुमराह मिल जाते हैं तो यह खतरनाक जोड़ी हो जाती है। भारत को शमी की काफी कमी खलने वाली है, ये तो हर कोई जानता है। लेकिन अगर इसका दूसरा पहलू देखा जाए, तो जिन खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है उनके लिहाज से यह अच्छी बात भी है। दूसरे खिलाड़ियों को अपना दम दिखाने का मौका मिलेगा।’

पारस म्हाम्ब्रे से जब पूछा गया कि सीरीज में जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को कैसे मैनेज किया जाएगा, तो उन्होंने कहा, ‘खैर, वर्कलोड मैनेजमेंट पर, सामान्य तौर पर, न केवल इस सीरीज के लिए ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि हम अपने कार्यकाल से इसका हिस्सा रहे हैं। मुझे यकीन है कि यह जारी रहेगा। अगर आप इंग्लैंड को देखें तो बूम को एक टेस्ट मैच छोड़ना पड़ा। यहां मसला यह है कि आप उसे कब आराम देने का फैसला लेते हैं? सीरीज को देखते हुए यह अहम होने वाली है, 5 टेस्ट मैचों की सीरीज। मुझे नहीं लगता कि बुमराह पांचों टेस्ट मैच खेलेंगे। यह उसके शरीर के साथ काफी कठोर है। यह ठीक उसी तरह है जैसे वह अपनी गेंदबाजी करता है। चैलेंज यह होगा कि कौन सा टेस्ट मैच (वह आराम करने का फैसला करता है) और यह इस बात पर निर्भर करेगा कि सीरीज कैसी रहती है। तो हां, आपको उसे छुट्टी देनी होगी। इन दिनों, लोगों को तब फैसला लेना होता है जब वह मौका आता है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें