Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़pakistan vs zimbabwe 2nd odi saim ayub becomes first man to score a century in ODI team total under 150

टीम का टोटल 150 से कम, PAK बैटर सैम अयूब ने शतक लगा बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज में दमदार वापसी करते हुए 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। पहला मैच डकवर्थलुइस मेथड से 80 रनों से गंवाने के बाद पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 06:11 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए जिम्बाब्वे दौरे पर है। वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद पाकिस्तान ने दमदार वापसी करते हुए दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच 10 विकेट से जीता। पहला मैच जिम्बाब्वे ने डकवर्थ लुइस मेथड से 80 रनों से मैच जीता था, वहीं पाकिस्तान ने आज जिम्बाब्वे को खतरनाक अंदाज में हराया। गेंदबाजी के दौरान पाकिस्तान ने पहले तो जिम्बाब्वे को 145 रनों पर ऑलआउट किया और फिर जवाब में महज 18.2 ओवर में बिना विकेट गंवाए 148 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान की ओर से सलामी बैटर सैम अयूब ने 62 गेंदों पर नॉटआउट 113 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और तीन छक्के शामिल थे। अब्दुल्ला शफीक ने वहीं 32 रनों की नॉटआउट पारी खेली। सैम अयूब ने इस मैच के दौरान एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वनडे इंटरनेशनल में यह पहला मौका था जब किसी टीम बैटर ने टीम का स्कोर 150 रनों से कम होने पर शतक ठोका हो।

जिम्बाब्वे ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। बुलवायो के क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मैच में जिम्बाब्वे की टीम 145 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। डियॉन मायर्स ने सबसे ज्यादा 33 रनों का योगदान दिया, इसके अलावा सीन विलियम्स ने 31 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से अबरार अहमद ने चार जबकि आगा सलमान ने तीन विकेट चटकाए। 

पाकिस्तान की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो अब्दुल्ला शफीक एक छोर से संभलकर खेल रहे थे, वहीं सैम अयूब ने दूसरे छोर से ताबड़तोड़ बैटिंग की। सैम ने महज 62 गेंदों पर 113 रन बनाए। सैम अयूब का यह पहला वनडे शतक था। तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 28 नवंबर को खेला जाना है। इसके बाद 1, 3 और 5 दिसंबर को क्रम से इन दोनों टीमों के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें