Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan vs West Indies Babar Azam waisted DRS after getting caught behind fans got furious

बाबर आजम की बेवकूफी पर भड़के फैन्स, आउट होकर DRS भी किया बर्बाद

पाकिस्तान के स्टार बैटर बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में महज आठ रन बनाए। बाबर कॉट बिहाइंड आउट हुए और फिर डीआरएस भी लिया, जिसको लेकर फैन्स भड़क उठे।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम पर आज से शुरू हो चुका है। पाकिस्तान ने टॉस जीता और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बैटिंग का फैसला लिया, हालांकि कप्तान शान मसूद का यह फैसला लगता है पाकिस्तान के लिए अच्छा नहीं रहा। पाकिस्तान ने महज 46 रनों तक अपने चार विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान को चौथा झटका स्टार बैटर बाबर आजम के रूप में लगा, जो 20 गेंदों पर आठ रन बनाकर जेडेन सील्स का शिकार बने। बाबर जिस तरह से आउट हुए, उसके बाद से फैन्स उन पर जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। दरअसल सील्स की गेंद बाबर के बैट का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर टेविन इमलाच के दस्तानों में गई। बाबर को आउट दे दिया गया, लेकिन उन्होंने अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए डीआरएस ले लिया।

रिप्ले में साफ था कि गेंद बाबर के बैट का किनारा लेकर गई है। इसको लेकर फैन्स बाबर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। फैन्स का मानना है कि बाबर को इस तरह से डीआरएस बर्बाद नहीं करना चाहिए था। हालांकि बाबर के आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान और साउद शकील ने मिलकर पाकिस्तान की पारी को संभालने की कोशिश की है।

कप्तान शान मसूद की बात करें तो वह 11 रन बनाकर आउट हुए, वहीं मोहम्मद हुरैरा महज छह रन बनाकर ही चलते बने। कामरान गुलाम भी पांच रनों का ही योगदान दे पाए। पहले चार में से तीन विकेट तो जेडेन सील्स के खाते में ही गए हैं। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों ही टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी हैं।पाकिस्तान के लिए इस मैच में हुरैरा ने डेब्यू किया है, हालांकि उनके लिए पहली पारी बिल्कुल भी यादगार नहीं रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें