Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan team needs a revamp Senior players who are baggage on the team must be replaced demands Ahmed Shehzad

पाकिस्तान की टीम पर बोझ हैं सीनियर खिलाड़ी, उन्हें बाहर करो...पूर्व क्रिकेटर का तूफानी बयान

  • पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप झेलने वाली टीम को लेकर कहा है कि इस टीम में बदलाव की जरूरत है। सीनियर खिलाड़ी टीम पर बोझ हैं, उन्हें बदला जाना चाहिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Nov 2024 05:34 AM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई। सोमवार 18 नवंबर को सीरीज के आखिरी मुकाबले को भी मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने जीता और सीरीज में पाकिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। हालांकि, इससे पहले पाकिस्तान ने 2-1 से वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ जीती। बावजूद इसके पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अहमद शहजाद ने कहा है कि पाकिस्तान की टीम पर सीनियर खिलाड़ी बोझ हैं और उनको टीम से बाहर कर देना चाहिए। इसमें गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ही शामिल हैं। उनका इशारा बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी जैसे खिलाड़ियों की ओर था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद अहमद शहजाद ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, "इस टीम को एक बदलाव की जरूरत है, टीम में बोझ बने सीनियर खिलाड़ियों को बदला जाना चाहिए। इस ऑस्ट्रेलियाई टीम से हारना शर्मनाक, भयानक और शर्मिंदा करने वाला है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के स्कोर को सिर्फ 11.2 ओवर में हासिल कर लिया। आधुनिक क्रिकेट यही है। हमारे खिलाड़ियों में दम नहीं है। इस तरह के घटिया प्रदर्शन का कोई जवाब नहीं है।"

उन्होंने आगे लिखा, "आगामी दक्षिण अफ्रीकी सीरीज के लिए देखते हैं कि क्या पाकिस्तान उन्हीं असफल खिलाड़ियों के साथ उतरेगा या चयनकर्ता घरेलू सर्किट से युवा प्रतिभाओं को चुनेंगे और सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करेंगे। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में बदलाव किए जाने चाहिए।" पाकिस्तान की टीम ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 18.1 ओवर में सभी विकेट खोकर महज 117 रन बनाए थे। हालांकि, इस मैच में बाबर आजम का बल्ला चला था और वे 28 गेंदों में 41 रन बनाने में सफल रहे थे। उधर, ऑस्ट्रेलिया ने 118 रनों के लक्ष्य को 11.2 ओवर में 7 विकेट शेष रहते हासिल कर मैच जीत लिया। मार्कस स्टोइनिस ने 27 गेंदों में 61 रन बनाए। शाहीन अफरीदी ने 3 ओवर में 43 रन दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें