Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan spinner Noman Ali and New Zealand allrounder Amelia Kerr win ICC Player of the Month awards for October

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ घोषित, इंग्लैंड को घुटनों पर लाने वाले PAK स्पिनर ने मारी बाजी; केर को मिला मेहनत का सिला

  • ICC Player of the Month Awards for October: पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली और न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ घोषित किया गया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 02:58 PM
share Share
Follow Us on

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान कर दिया। पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली को पुरुष वर्ग जबकि न्यूजीलैंड की स्टार ऑलराउंडर अमेलिया केर को महिला वर्ग में शानदार प्रदर्शन के लिए अक्टूबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से नवाजा गया है। नोमान ने पिछले महीने इंग्लैंड को घुटनों पर लाने में अहम भूमिका निभाई थी। पाकिस्तान ने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की। नोमान ने दो मैचों में 13.85 की औसत से कुल 20 विकेट चटकाए। पाकिस्तान ने इंग्लैंड से नौ साल बाद टेस्ट सीरीज जीती।

नोमान ने रबाडा-सेंटर को पछाड़ा

38 वर्षीय नोमान ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सेंटनर को पछाड़कर यह पुरस्कार जीता है। किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने एक साल से अधिक समय के बाद आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड हासिल किया है। बाबर आजम ने पिछले साल अगस्त में यह पुरस्कार जीता था।। नोमान ने विजेता बनने पर कहा, "मुझे आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने पर खुशी है। मैं अपने सभी साथियों का बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद की और पाकिस्तान ने इंग्लैंड से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती।"

केर ने टी20 वर्ल्ड कप में काटा गर्दा

वहीं, 24 वर्षीय अमेलिया केर ने अक्टूबर में महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया। उन्हें इसी मेहनत का सिल मिला है। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में ना सिर्फ प्लेयर ऑफ द मैच रहीं बल्कि प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुनी गईं। उन्होंने फाइनल में 43 रन की पारी खेलने के अलावा तीन विकेट झटके थे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 15 शिकार लिए, जो एक संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने बल्ले से छह मैचों में 135 रन निकले।

यह भी पढ़ें- महिला टी20 वर्ल्ड कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट का हुआ ऐलान, सिर्फ एक भारतीय प्लेयर को मिली जगह

'यह पुरस्कार मेरे लिए सम्मान की बात'

केर ने टूर्नामेंट के बाद भारत दौरे पर भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी लेकिन चोटिल होने के कारण बाहर हो गईं। उन्होंने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ की रेस में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट और वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन को पीछे छोड़ा। उन्होंने दूसरी बार यह पुरस्कार जीता है। वह इससे पहले फरवरी 2022 में प्लेयर ऑफ द मंथ बनी थीं। केर ने कहा, ''यह पुरस्कार हासिल करना मेरे लिए सम्मान की बात है क्योंकि दुनियाभर में ऐसे कई वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर इसके हकदार हैं। यह विश्व कप जीत के साथ मेरे लिए स्पेशल महीना रहा। यह मेरे, टीम, कोचों, न्यूजीलैंड और मेरे परिवार के लिए बहुत मायने रखता है। इनके बिना मैं वो नहीं कर पाती जो कर रही हूं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें