Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan pacer Shaheen Shah Afridi and Ansha Afridi blessed with baby boy on Saturday

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बने पिता, जानिए क्या रखा बेटे का नाम; पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी से है खास रिश्ता

  • पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और उनकी पत्नी अंशा एक बच्चे के पिता बन गए हैं। शाहीन की पत्नी अंशा अफरीदी ने बेटे को जन्म दिया है, जोकि पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी भी हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 05:36 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के घर खुशखबरी आई है। शाहीन अफरीदी शनिवार को पिता बने हैं। शाहीन की पत्नी अंशा अफरीदी ने बेटे को जन्म दिया है। अफरीदी के परिवार ने शनिवार को सोशल मीडिया पर फैंस को ये गुड न्यूज दी। इस मौके पर दुनिया भर के प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी। शाहीद के परिवार ने बेटे का नाम अली यार रखा है।

पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी शाहीन अफरीदी अपने बेटे से अभी शायद नहीं मिल पाएंगे। क्योंकि वह बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में जारी पहले टेस्ट मैच का हिस्सा हैं और ये मैच रविवार तक खत्म होने की उम्मीद है, जिसके बाद ही शाहीन अपने परिवार से मिल सकेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सहित अन्य क्रिकेटरों ने स्टार तेज गेंदबाज को बच्चे के पिता बनने पर बधाई दी है। शाहीन पहला टेस्ट मैच खत्म होने के बाद कराची के लिए रवाना होंगे और 30 अगस्त को दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले टीम से जुड़ेंगे।

ये भी पढ़ें:7 छक्के लगाकर पूरन ने इस लिस्ट में लगाई लंबी छलांग, तीन खिलाड़ी रह गए पीछे

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 2021 में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की दूसरी बेटी अंशा शाहिद से सगाई की थी, जबकि उनका निकाह पिछले साल फरवरी में एक निजी समारोह में हुआ था। जुलाई में ऐसी खबरें सामने आई थी कि शाहीन अगस्त तक पिता बन जाएंगे। पाकिस्तान के रेड बॉल कोच जेसन गिलेस्पी ने शाहीन के बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर होने की संभावना का जिक्र किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें