Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan now holds the record for most ODI wins by an Asian side in Australia India left behind

ऑस्ट्रेलिया को हराते ही पाकिस्तान ने तोड़ा भारत का धांसू रिकॉर्ड, इस मामले में एशिया की नंबर-1 टीम बना

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच 9 विकेट से अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान ने इसके साथ ही एक खास मामले में भारत को पीछे भी छोड़ दिया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 05:41 PM
share Share

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पाकिस्तान की 41वीं जीत थी, जिसके बाद उसने भारत को खास मामले में पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली एशियाई टीम भारत और पाकिस्तान साथ-साथ थी, लेकिन अब पाकिस्तान ने भारत को पीछे छोड़ दिया है। यह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पाकिस्तान की 41वीं जीत थी। वनडे इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी सरजमीं पर सबसे ज्यादा 295 मैच जीते हैं। वहीं बाकी टीमों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने के मामले में वेस्टइंडीज का नाम सबसे ऊपर आता है।

वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 75 वनडे इंटरनेशनल मैच जीते हैं,  इसके बाद इंग्लैंड का नाम आता है, जिसने ऑस्ट्रेलिया में 53 मैच जीते हैं। पाकिस्तान तीसरे नंबर पर 41 मैचों में जीत के साथ है। वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कुल 40 मैच जीते हैं। एशियाई टीमों में अब पाकिस्तान ने भारत को पीछे छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का पहला मैच तीन विकेट से जीता था।

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग का न्योता दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 35 ओवर में ही 163 रनों पर ऑलआउट हो गई। हारिस राउफ ने पांच विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। वहीं शाहीन अफरीदी ने तीन विकेट निकाले। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 35 रनों का योगदान दिया। स्मिथ के अलावा किसी और ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स ने 20 रन तक नहीं बनाए। 13 से 19 रनों के बीच बाकी बैटर्स आउट होते गए। पाकिस्तान ने जवाब में 26.3 ओवर में ही एक विकेट पर 169 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। सैम अयूब ने 82 रनों की पारी खेली, वहीं अब्दुल्ला शफीक ने 64 रन बनाए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें