Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan ko 23 FEB ko harakar wahwahi loot loge lekin WTC Mohammad Kaif told the bitter truth

23 फरवरी को पाकिस्तान पर जीत सारे गम भुला देगी मगर WTC...इस कड़वे घूंट को कैसे पीएगी टीम इंडिया?

  • मोहम्मद कैफ ने कहा 23 फरवरी को पाकिस्तान को हराकर सारी वाहवाही आप लूट लोगे, सब बोलेंगे कि क्या काम किया है..पाकिस्तान को हरा दिया और वाइट बॉल में हम चैंपियन टीम है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 6 Jan 2025 07:51 AM
share Share
Follow Us on

23 फरवरी को पाकिस्तान को हराकर सारी वाहवाही आप लूट लोगे, सब बोलेंगे कि क्या काम किया है..मोहम्मद कैफ ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से हारने के बाद टीम इंडिया को लताड़ लगाई। उनका कहना है कि अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया वाहवाही लूट लेगी और फिर से वाइट बॉल की चैंपियन टीम कहलाएगी, मगर WTC का क्या। अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतना है तो बहुत काम करना होगा।

BGT 2024 की शुरुआत तो भारत के लिए जोरदार रही थी, पर्थ में भारत ने मेजबानों को 295 रनों से धूल चटाई थी, मगर इसके बाद कंगारुओं ने जो पलटवार किया और टीम इंडिया झेल नहीं पाई। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में भारत को हराया, वहीं गाबा टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ रहा।

सिडनी टेस्ट की हार के बाद मोहम्मद कैफ ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “23 फरवरी को पाकिस्तान को हराकर सारी वाहवाही आप लूट लोगे, सब बोलेंगे कि क्या काम किया है..पाकिस्तान को हरा दिया और वाइट बॉल में हम चैंपियन टीम है। भाई वाइट बॉल में हो, लेकिन अगर आपको WTC जीतनी है तो टेस्ट मैच की टीम बनानी होगी। टर्निंग ट्रैक पर खेलना सीखना होगा, ऑस्ट्रेलिया में जाओगे तो वहां आपको सीमिंग ट्रैक मिलेगा, वहां आपको बल्लेबाजी नहीं आती। वाइट बॉल के बदमाश बनकर रह गए हैं हम लोग...ये सच बात है क्योंकि आपको बहुत काम करना है, आप बहुत पीछे हो।”

उन्होंने आगे कहा, “WTC जीतनी है तो खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट में जाकर मैच खेलने होंगे, टर्निंग ट्रैक पर खेलना पड़ेगा, सीमिंग ट्रैक पर प्रैक्टिस करनी पड़ेगी, आप जीत नहीं पाओगे। टीम 1-3 से हारी है, लेकिन मेरे खयाल से सही हुआ, ये वेकअप कॉल है। टेस्ट मैच पर ध्यान देना होगा। गंभीर पर मत डालो, मैं कह रहा हूं सारे प्लेयर्स की गलती है, सबको रणजी खेलने का मौका मिला है, वो कहते हैं मैं रेस्ट चाहूंगा रणजी कौन खेले।”

कैफ का मानना है कि खिलाड़ी अगर घरेलू क्रिकेट और प्रैक्टिस मैच नहीं खेलेंगे तो कैसे अपने आप को सुधारेंगे और कैसे फॉर्म हासिल करेंगे। ऐसे में WTC जीतना काफी कठिन है।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “ना रणजी खेलते हैं, ना प्रेक्टिस मैच खेलते हैं तो आप कैसे बेहतर प्लेयर बनोगे। असली क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट है। जब तक आप प्रैक्टिस नहीं करोगे आप WTC नहीं जीत पाओगे। जो हुआ ठीक हुआ, मगर अब काम करने की बारी है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें