Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan Cricket Board unveils five Champions Cup team mentors PCB New Tournament

पाकिस्तान में शुरू होने जा रहा है नया टूर्नामेंट, नाम रखा है चैंपियंस कप; ये 5 दिग्गज होंगे टीमों के मेंटॉर

  • पाकिस्तान अपने यहां एक डोमेस्टिक टूर्नामेंट शुरू करने जा रहा है, जिसका नाम चैंपियंस कप रखा है। इस टूर्नामेंट में 5 टीमें होंगी और इन टीमों के मेंटॉर कौन होंगे? इस बात का ऐलान खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कर दिया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 02:02 PM
share Share

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने एक नया डोमेस्टिक टूर्नामेंट शुरू करने का फैसला किया है। पीसीबी ने इस बात की घोषणा भी कर दी है कि इस टूर्नामेंट की टीमों के मेंटॉर कौन-कौन होंगे। पीसीबी ने पांच टीमों वाला एक टूर्नामेंट शुरू करने का फैसला किया है, जिसमें देश के शीर्ष 75 से 100 खिलाड़ियों तक को 5 टीमों में बांटा जाएगा। इन टीमों के मेंटॉर मिस्बाह-उल-हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद, शोएब मलिक और वकार यूनिस होंगे।

पारदर्शी और मजबूत भर्ती प्रक्रिया के बाद इन पांच दिग्गजों को तीन साल के अनुबंध पर पांच चैंपियंस कप टीमों के मेंटॉर के चुना गया है। उनकी टीमों और स्क्वॉड्स के नामों की पुष्टि उचित समय पर की जाएगी। पीसीबी घरेलू क्रिकेट सीजन 2024-25 में मेंटॉर्स का पहला असाइनमेंट चैंपियंस वनडे कप होगा, जो 12 से 29 सितंबर तक फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। देश के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर सिंगल लीग प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जो लगभग दो वर्षों के बाद फैसलाबाद में पुरुष सीनियर्स के प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की घर वापसी के रूप में भी काम करेगा। इकबाल स्टेडियम में आखिरी घरेलू पुरुष 50 ओवर का मैच मार्च 2022 में बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के बीच खेला गया था।

ये भी पढ़ेंः हर्षा भोगले के बाद इंडिगो की सर्विस को लेकर आर अश्विन भड़के, बोले- अब ये रोज का हो रहा है

चैंपियंस कप की पांचों टीमों के मेंटरों ने कुल 1621 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 32,780 रन बनाए हैं और 1,503 विकेट लिए हैं। इन पांचों में से सरफराज अहमद और शोएब मलिक दो बार आईसीसी इवेंट विजेता हैं, मिस्बाह एक बार आईसीसी इवेंट विजेता और एसीसी एशिया कप 2012 जीतने वाले कप्तान हैं, जबकि सकलैन और वकार 1999 विश्व कप फाइनल में खेलने वाली टीम के सदस्य थे।

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस मौके पर कहा, "मुझे चैंपियंस कप टीमों के लिए मेंटॉर के रूप में पांच असाधारण चैंपियन का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। ये व्यक्ति क्रिकेट के अनुभव, ज्ञान और विशेषज्ञता का खजाना लेकर आते हैं, जो खेल के प्रति उनके जुनून के साथ मिलकर, जिसे हम सभी प्यार करते हैं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सभी प्रारूपों में क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी की पहचान करने, विकसित करने और उनका पोषण करने में मदद करेगा। इस पहल से न केवल पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम को फायदा होगा, बल्कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बीच की खाई को पाटने में भी मदद मिलेगी।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें