Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan bundled on 91 runs vs New Zealand in 1st T20I Match it is the first match under Salman Ali Agha

नए कप्तान वाली पाकिस्तान की टीम 91 रन पर ढेर, 8 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

  • पाकिस्तान की टी20 टीम को नया कप्तान मिला है और उसका असाइनमेंट न्यूजीलैंड दौरे से शुरू हो गया है। हालांकि, पहले ही मैच में पाकिस्तान की टीम 91 रन पर ढेर हो गई। 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 March 2025 08:31 AM
share Share
Follow Us on
नए कप्तान वाली पाकिस्तान की टीम 91 रन पर ढेर, 8 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तान की टीम को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए सलमान अली आगा के रूप में एक नया कप्तान मिला। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने उनको 2026 टी20 विश्व कप तक के लिए कप्तान चुना है। हालांकि, टीम पहले ही टी20 इंटरनेशनल मैच में उनकी कप्तानी में 100 रन भी नहीं बना सकी। पाकिस्तान की टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 91 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के 8 बल्लेबाज इस मैच में दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच क्राइस्टचर्च में पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान माइकल ब्रैसवेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। ऐसे में पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो 11 रन पर ही 4 विकेट गिर गए। इसके बाद टीम को थोड़ी सी संभली, लेकिन पूरी टीम 18.4 ओवर में महज 91 रन पर ढेर हो गई। तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके, जिनमें खुशदिल शाह (32), कप्तान सलमान अली आगा (18) और जहांदाद खान (17) का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें:WPL: मुंबई इंडियंस ने बटोर लिए सारे इनाम, हर बड़े प्राइज पर लिखा था MI का नाम

न्यूजीलैंड की टीम की ओर से जैकब डफी को 4 विकेट मिले, जबकि काइल जैमीसन को 3 सफलताएं मिलीं। 2 विकेट ईश सोढी को मिले। पाकिस्तान की टीम के लिए इस मुकाबले में तीन खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। तीनों ही खिलाड़ी बल्लेबाजी में फेल रहे। इनमें ओपन हसन नवाज, अब्दुल समद और मोहम्मद अली शामिल हैं। हालांकि, इनमें दो बल्लेबाज हैं और एक गेंदबाज। गेंदबाज हैं मोहम्मद अली। अली कैसी गेंदबाजी करते हैं, ये देखने वाली बात होगी। टी20 टीम से पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर कर दिया गया है। वे वनडे सीरीज में नजर आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।