Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan all rounder imad wasim again announced retirement from international cricket fans trolled him

1 साल 14 दिन के अंदर दो बार इमाद वसीम ने किया संन्यास का ऐलान, खूब उड़ रही खिल्ली

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 1 साल 14 दिनों के अंदर इमाद ने दूसरी बार यह फैसला लिया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Dec 2024 07:00 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम अभी 35 साल के हैं और इस उम्र में वह दो बार इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। इमाद वसीम ने 29 नवंबर 2023 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, इसके बाद उन्होंने 23 मार्च 2024 को संन्यास से वापसी का ऐलान किया। इमाद को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड में चुना गया था। इमाद ने पहले संन्यास के बाद जब वापसी की उसके बाद से पाकिस्तान के लिए कुल नौ ही मैच खेले। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से उन्हें पाकिस्तान स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के लीग मैच में इमाद ने 23 गेंद पर 15 रनों की पारी खेली थी, जिसको लेकर उनकी काफी किरकिरी भी हुई थी।

इमाद ने सोशल मीडिया पर जैसे ही अपने दूसरी बार रिटायरमेंट का ऐलान किया, फैन्स ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। इमाद ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरे सभी फैन्स और सपोर्टर्स के लिए… काफी सोचने के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला लिया है। पाकिस्तान के लिए खेलना मेरे जीवन की बहुत बड़ी उपलब्धि है और जब भी मैंने ग्रीन जर्सी पहनी, वह पल मेरे लिए ना भूलने वाला रहा।’ इमाद वसीम ने हालांकि साफ किया कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, लेकिन दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में हिस्सा लेते रहेंगे।

इमाद वसीम ने पाकिस्तान की ओर से अभी तक कुल 55 वनडे और 75 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 986 वनडे और 554 टी20 रन बनाए हैं और दोनों फॉर्मेट में क्रम से 44 और 73 विकेट चटकाए हैं। पाकिस्तान खिलाड़ियों में इमाद के अलावा शाहिद अफरीदी और मोहम्मद आमिर जैसे क्रिकेटर्स हैं, जिन्होंने संन्यास लेने के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें