अयूब की तूफानी सेंचुरी में डूबी जिम्बाब्वे की नैया, PAK ने वनडे सीरीज में की बराबरी; अफरीदी के क्लब में एंट्री
- Pakistan vs Zimbabwe 2nd ODI: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में 10 विकेट से जीत हासिल की। सईम अयूब ने तूफानी शतकीय पारी खेली। पाकिस्तान ने सीरीज में बराबरी हासिल कर ली है।
पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। पाकिस्तान ने मंगलवार को बुलावायो के मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे में 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान टीम को बारिश से प्रभावित पहले मकुबाले में 80 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। मेजबान जिम्बाब्वे ने दूसरे मैच में 146 रनों का छोटा टारगेट दिया, जिसे पाकिस्तान ने 18.2 ओवर में बिना विकेट खोए चेज कर लिया। सलामी बल्लेबाज समई अयूब की तूफानी सेंचुरी ने जिम्बाब्वे की नैया बुरी तरह डूबोई। 22 वर्षीय क्रिकेटर ने 62 गेंदों में 17 चौकों और 3 छ्क्कों की मदद से नाबाद 113 रन की पारी खेली।
अयूब की अफरीदी के क्लब में एंट्री
वहीं, अयूब के साथ उतरे अब्दुल्ला शफीक ने 48 गेंदों में नाबाद 32 रन जोड़े, जिसमें चार चौके शामिल हैं। अयूब ने महज 53 गेंदों में अपना शतक कंप्लीट कर लिया था। यह उनके वनडे करियर की पहली सेंचुरी है। उन्होंने एक स्पेशल क्लब में एंट्री मारी है। अयूब ने पाकिस्तान के लिए संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज वनडे शतक ठोका है। उनसे आगे सिर्फ पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी हैं। अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ 53 गेंदों में शतक लगाने का कारनमा किया था। वह अपने करियर में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों में जबकि भारत के विरुद्ध 45 गेंदों में वनडे शतक जड़ चुके हैं।
अयूब को मिला प्लेयर ऑफ द मैच
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की पाकिस्तानी स्पिनर्स के सामने बत्ती गुल हो गई। ओपनर जे गम्बी ने 5 और टी मारुमानी ने सिर्फ चार रन बनाए। जिम्बाब्वे के चार विकेट महज 68 के स्कोर पर गिर गए। मुश्किल हालात में डायन मायर्स ने 33 और सीन विलियम्स ने 31 रन का योगदान दिया। कप्तान क्रेग एर्विन ने 18 और सिकंदर रजा ने 17 रन जुटाए। पाकिस्तान के लिए अबरार अहमद ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। आगा सलमान ने तीन जबकि फैसल अकरम और अयूब ने एक-एक शिकार किया। अयूब को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।