रेयान रिकेलटन ने दोहरा शतक लगाकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेला, 17 साल बाद हुआ ऐसा
- सलामी बल्लेबाज रेयान रिकेलटन ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया है। रेयान 2008 के बाद सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले अफ्रीकी बल्लेबाज बन गये हैं।
रेयान रिकेलटन ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ न्यूलैंड्स में खेले जा रहे मुकाबले में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। सलामी बल्लेबाज ने 266 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया। 2008 के बाद से सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने वाले अफ्रीकी बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले ग्रीम स्मिथ ने बांग्लादेश के खिलाफ 238 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था। हाशिम अमला के बाद वह इस मैदान पर ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। अमला ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी।
रेयान रिकेलटन के लिए ये पारी काफी यादगार बन गयी है क्योंकि उन्होंने ये उपलब्धि अपने परिवार के सदस्यों के सामने हासिल की। ये साल 2025 का पहला दोहरा शतक भी है। टेस्ट में पहली बार ओपनिंग करते हुए रिकेल्टन की पारी ने उन्हें स्पेशल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल कर दिया है। वह ब्रेंडन कुरुप्पु, ग्रीम स्मिथ और डेवोन कॉनवे जैसे खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने बतौर ओपनर अपने पहले ही मैच में दोहरा शतक जड़ा है।
दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर ये 19वां दोहरा शतक लगा है, जिसमें से न्यूलैंड्स में सात लगे हैं। जो देश के किसी भी अन्य मैदान से ज्यादा है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले रेयान चौथे अफ्रीकी बल्लेबाज बन गये हैं। रिकेल्ट के पास पाकिस्तान के खिलाफ ग्रीम स्मिथ द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। स्मिथ ने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ 234 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट में रेयान के शतक की मदद से अफ्रीका ने पहली पारी में 450 से ज्यादा रन बना लिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।