Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs SA Ryan Rickelton hits fastest double hundred for South Africa in 17 years joins Graeme Smith club

रेयान रिकेलटन ने दोहरा शतक लगाकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेला, 17 साल बाद हुआ ऐसा

  • सलामी बल्लेबाज रेयान रिकेलटन ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया है। रेयान 2008 के बाद सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले अफ्रीकी बल्लेबाज बन गये हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on

रेयान रिकेलटन ने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ न्यूलैंड्स में खेले जा रहे मुकाबले में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। सलामी बल्लेबाज ने 266 गेंदों में दोहरा शतक पूरा किया। 2008 के बाद से सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने वाले अफ्रीकी बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले ग्रीम स्मिथ ने बांग्लादेश के खिलाफ 238 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था। हाशिम अमला के बाद वह इस मैदान पर ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। अमला ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की थी।

रेयान रिकेलटन के लिए ये पारी काफी यादगार बन गयी है क्योंकि उन्होंने ये उपलब्धि अपने परिवार के सदस्यों के सामने हासिल की। ये साल 2025 का पहला दोहरा शतक भी है। टेस्ट में पहली बार ओपनिंग करते हुए रिकेल्टन की पारी ने उन्हें स्पेशल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल कर दिया है। वह ब्रेंडन कुरुप्पु, ग्रीम स्मिथ और डेवोन कॉनवे जैसे खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने बतौर ओपनर अपने पहले ही मैच में दोहरा शतक जड़ा है।

ये भी पढ़ें:मांजरेकर ने फैंस को दी टेंशन, कहा- विराट कोहली ने सब कुछ आजमा लिया है

दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर ये 19वां दोहरा शतक लगा है, जिसमें से न्यूलैंड्स में सात लगे हैं। जो देश के किसी भी अन्य मैदान से ज्यादा है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले रेयान चौथे अफ्रीकी बल्लेबाज बन गये हैं। रिकेल्ट के पास पाकिस्तान के खिलाफ ग्रीम स्मिथ द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। स्मिथ ने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ 234 रन बनाए थे। दूसरे टेस्ट में रेयान के शतक की मदद से अफ्रीका ने पहली पारी में 450 से ज्यादा रन बना लिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें