कॉर्बिन बॉश ने डेब्यू में कर दिया बड़ा कारनामा, पाकिस्तान के खिलाफ 122 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
- अफ्रीका के युवा बल्लेबाज कॉर्बिन बॉश ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 81 रनों की पारी खेलकर 122 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन बनाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान इतिहास रच दिया है। टेस्ट में डेब्यू मैच खेल रहे बॉश ने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 81 रन बनाए। उन्होंने नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाले खिलाड़ी द्वारा सर्वोच्च स्कोर का 122 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। एडन मार्करम और कॉर्बिन बॉश की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 301 रनों का स्कोर खड़ा कर पाकिस्तान के खिलाफ 90 रनों की बढ़त ले ली है।
वह खेल के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिन्होंने अपने पहले ही मैच में अर्धशतक बनाया और चार विकेट लिए। उन्होंने नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए किसी डेब्यूटेंट द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर भी दर्ज किया।
दक्षिण अफ्रीका ने कल के तीन विकेट पर 82 रन से आगे खेलना शुरु किया। दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट कप्तान तेम्बा बवूमा (31) के रूप में गिरा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये डेविड बेडिंघम ने एडन मारक्रम के साथ पारी को संभाला। नसीम शाह ने बेडिंघम (30) को आउट कर इस बढ़ रही साझेदारी को तोड़ा। काइल वेरेन और मार्को यानसन (दो-दो) रन बनाकर आउट हुये।
ऐसे संकट के समय में बल्लेबाजी करने आये कॉर्बिन बॉश शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए तेजी के साथ रन बटोरे। 56वें ओवर में खुर्रम शहजाद ने एडन मारक्रम को रिजवान के हाथों कैच आउट करा दिया। मारक्रम ने 144 गेंदों में (89) रनों की पारी खेली। सैम अयूब ने डेन पैटरसन (12) को आउट कर दक्षिण अफ्रीकी पारी का अंत किया। कॉर्बिन बॉश (81) रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका ने 73.4 ओवर में 301 रनों का स्कोर खड़ा करते हुए पाकिस्तान की पहली पारी के आधार पर 90 रनों की बढ़त ले ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।