Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs ENG Use Helicopters Cricket Fans Surprised after seeing Pakistan vs England Rawalpindi Test Pitch Preparation

हेलीकॉप्टर भी ले आओ...पाकिस्तान में पिच की तैयारी देखकर लोगों के उड़े होश, बड़े हीटर और पंखों का हुआ इस्तेमाल

  • पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट रावलपिंडी के मैदान पर खेला जाएगा। रावलपिंडी में पिच की तैयारी देखकर लोग हैरान रह गए। पिच की तैयारी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 05:46 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 24 अक्टूबर से रावलपिंडी के मैदान पर खेला जाएगा। खिलाड़ी निर्णायक मुकाबले के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं। वहीं, रावलपिंडी का ग्राउंडस्टाफ पिच तैयार करने में जुटा है। एक बार फिर टर्निंग पिच की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, रावलपिंडी में जिस तरह से पिच की तैयारी हो रही है, उसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। पिच को तैयार करने के लिए बड़े हीटर और बड़े पंखों का इस्तेमाल हो रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा।

अनेक क्रिकेट फैंस ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की खिल्ली उड़ाई है। एक यूजर ने कमेंट किया, ''पिच तैयार करने के लिए हेलीकॉप्टर भी ले आओ।'' दूसरे ने कहा, ''पीसीबी हमें कभी निराश नहीं करता। पाकिस्तान बोर्ड हंसने का कोई न कोई मौका जरूर देता है।'' तीसरे यूजर ने हंसने वाली मोजी के साथ लिखा, ''जलते कोयले से क्यों नहीं ड्राई कर रहे?'' अन्य ने कहा, ''मैच रेफरी फिर से नाकाम। गाइडेंस में कहा गया है कि सर्वोत्तम उपलब्ध पिच तैयार करें। ऐसे में पंखे बंद कर देने चाहिए और उन्हें हटा देना चाहिए। फिर पानी डालने का निर्देश देना चाहिए।''

मसूद चाहते हैं स्पिन फ्रेंडली पिच

शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम को मुल्तान में पहले टेस्ट में पारी और 47 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके बाद, पाकिस्तान ने इसी मैदान पर दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 152 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में बराबरी की। मसूद की कप्तान के रूप में यह पहली जीत थी। पिछले साल टेस्ट टीम का कप्तान बनने के बाद उन्हें लगातार छह मैच में हार का सामना करना पड़ा था। मसूद तीसरे टेस्ट में स्पिन फ्रेंडली पिच चाहते हैं।

पाकिस्तानी कप्तान ने दूसरे टेस्ट के बाद कहा, ''मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान में अभी सर्दी का मौसम शुरू हुआ है। ऐसे में हमें उम्मीद है कि सूरज की तपिश से विकेट (पिच) में नमी बहुत कम होगी।'' मसूद ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि मैंने रावलपिंडी में गेंद को इतना टर्न लेते देखा है। यह अलग मामला है। मैदानकर्मी पहले से ही वहां है। वे टेस्ट मैच की पिच तैयार कर रहे। हम ऐसी पिच तैयार करना चाहेंगे जहां दोनों टीमों के पास 20 विकेट लेने का मौका हो।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें