PAK vs ENG: मुल्तान टेस्ट पर अश्विन ने पूछा वाजिब सवाल, क्या आपके पास है जवाब? लोग बोले- सब इंग्लैंड के हाथ में
- भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड मुल्तान टेस्ट पर एक वाजिब सवाल पूछा है। लोग अपने-अपने अंदाज में अश्विन के सवाल का जवाब दे रहे हैं।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुल्तान के मैदान पर खेला जा रहा है। मुल्तान की सपाट पिच की कड़ी आलोचना जो रही है। यहां बल्लेबाजों की तो बल्ले-बल्ले हो रही लेकिन गेंदबाजों की हालत खस्ता है। पाकिस्तान टीम ने पहले दिन चार विकेट पर 328 रन से बनाए। दूसरे दिन पाकिस्तान की पहली पारी 556 रनों पर सिमटी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने मुल्तान को गेंदबाजों का कब्रिस्तान करार दिया। वहीं, भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने मुल्तान टेस्ट पर एक वाजिब सवाल पूछा है। क्रिकेट फैंस अपने-अपने अंदाज में अश्विन के सवाल का जवाब दे रहे हैं।
दरअसल, अश्विन ने मंगलवार को मुल्तान टेस्ट के दूसरे दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर सवालिया निशान के साथ लिखा, ''क्या मुल्तान में ड्रॉ की संभावना है?'' अश्विन के सवाल पर एक यूजर ने कमेंट किया, ''एक इंटरनेशनल हाईवे जैसी पिच से आप और क्या ही उम्मीद कर सकते हैं?'' दूसर ने कहा, ''अब सबकुछ इंग्लैंड के हाथ में है। पाकिस्तान टीम जीत के इरादे से भी नहीं खेलती।'' तीसरे ने लिखा, ''बिल्कुल ड्रॉ की संभावना है। असफलता के डर ने पाकिस्तान को फिर से सपाट हाईवे बनाने पर मजबूर कर दिया।'' अन्य ने कहा, ''अभी कहना जल्दबाजी होगी। तीन दिन के खेल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।''
पाकिस्तान के विशाल स्कोर के जवाब में इंग्लैंड ने तेज शुरुआत की है। सलामी बल्लेबाज ओली पोप शून्य पर आउट हो गए लेकिन उसके बावजूद इंग्लैंड के तेवर ढीले नहीं पड़े। स्टंप्स के समय इंग्लैंड का पहली पारी में स्कोर 20 ओवर में एक विकेट पर 96/1 था। जैक क्रॉली 64 और जो रुट 32 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले, मेजबान पाकिस्तान के लिए आगा सलमान (नाबाद 104), कप्तान शान मसूद (151) और ओपनर अब्दुल्ला शफीक (102) ने शतक ठोके। इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। गस टकिंसन और बाइडन कार्स को दो-दो विकेट मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।