Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs ENG Pakistan Head Coach Jason Gillespie picked up Empty bottles left by the Pakistani players after Practice

VIDEO: पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ये हरकत गिलेस्पी से नहीं हुई बर्दाश्त, हेड कोच ने खुद ही उठाया सफाई का जिम्मा

  • PAK vs ENG Rawalpindi Test: पाकिस्तान के हेड कोच जेसन गिलेस्पी प्रैक्टिस सेशन के बाद खाली बोतलें उठाते हुए नजर आए। गिलेस्पी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 08:08 PM
share Share

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच गुरुवार (24 अक्टूबर) से रावलपिंडी में तीसरा और निर्णायक टेस्ट खेला जाएगा। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। अंतिम टेस्ट के लिए खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। वहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस के दौरान एक ऐसी हरकत की, जो जेसन गिलेस्पी से बर्दाश्त नहीं हुई। दरअसल, प्लेयर्स खाली बोतलें मैदान में छोड़ गए, जिसके बाद पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच गिलेस्पी ने खुद ही सफाई का जिम्मा उठाया। कोच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा और पाकिस्तानी प्लेयर्स की आलोचना हो रही है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज गिलेस्पी ने प्रैक्टिस सेशन के बाद बोतलें उठाईं। वीडियो में देखा जा सकता है कि गिलेस्पी एक-एक बोतल को उठा रहे हैं। जब गिलेस्पी के पास कई बोतलें इकट्ठा हो गईं तो कोच ने उन्हें कूड़ेदान में डाल दिया। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, ''कितने शर्म की बात है। खिलाड़ी बोतलें छोड़ गए और कोच को उठाना पड़ रही हैं।'' एक ने कहा, ''उम्मीद है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने कोच द्वारा दिखाए गए इस रास्ते से कुछ सीखेंगे। गिलेस्पी को सलाम है।'' अन्य ने कहा, ''कोच को खिलाड़ियों को वापस बुलाकर सफाई करवाना चाहिए थी।''

गिलेस्पी को अप्रैल 2024 में पाकिस्तान का हेड कोच नियुक्त किया गया था। उनका पहला असाइनमेंट बांग्लादेश टेस्ट सीरीज थी, जिसमें पाकिस्तान को 0-2 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। गिलेस्पी का दूसरा असाइनमेंट इंग्लैंड सीरीज है। पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी और 47 रनों से हार मिली थी। वहीं, सान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने मुल्तान में दूसरे टेस्ट में वापसी करते हुए इंग्लैंड को 152 रनों से रौंदा। गिलेस्पी की बतौर हेड कोच और मसूद की कप्तान के रूप में यह पहली जीत थी। मसूद के नेतृत्व में पाकिस्तान ने लगातार छह मैचों में हार का मुंह देखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें