पाकिस्तान की टेंशन हुई कम, पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स
- हैमस्ट्रिंग चोट के कारण कप्तान बेन स्टोक्स के सात अक्टूबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के दौरान गेंदबाजी करने की संभावना नहीं है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मुल्तान में खेला जाएगा।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच से बाहर हो सकते हैं। हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरे बेन स्टोक्स पूरी तरह से फिट नहीं हैं। बेन स्टोक्स चोट के कारण अगस्त से बाहर हैं और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे। फिटनेस से जुड़े मामलों के कारण वह इस साल जून में टी20 विश्व कप में नहीं खेले थे, जिसमें इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचा था। पाकिस्तान के लिए ये अच्छी खबर हो सकती है क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज हार के बाद टीम इंग्लैंड के खिलाफ अब बेहतर प्रदर्शन दिखा पाएगी।
इंग्लैंड ने आगामी टेस्ट के लिए शुक्रवार को मुल्तान में ट्रेनिंग शुरू कर दी है, जहां स्टोक्स नेट्स में बैटिंग करते हुए नजर आए थे और कुछ देर गेंदबाजी भी की। हालांकि उनकी फिटनेस टीम के लिए चिंता का विषय है। स्टोक्स ने खुद पिछले सप्ताह हिंट दिया था कि वह सोमवार से शुरू हो रही सीरीज के शुरू में गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं हो पाएंगे।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने बीबीसी स्पोर्ट्स से कहा"वह (स्टोक्स) अपनी चोट से अच्छी तरह से उबरते दिख रहे हैं। हमें अभी तक नहीं पता, लेकिन वह दौड़ रहे हैं और कुछ काम कर रहे हैं।" इंग्लैंड की पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज सात अक्टूबर से मुल्तान में शुरू होगी और 15 अक्टूबर को दूसरे टेस्ट भी उसी मैदान पर खेला जायेगा। जबकि तीसरा टेस्ट 24 अक्टूबर को रावलपिंडी में होगा।
पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम इस प्रकार है:- बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।