Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs ENG Ben Stokes expresses his pain after losing Test series to Pakistan We werent able to match the challenges

हम ऐसा नहीं कर पाए और खामियाजा भुगता...पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज हारने पर बेन स्टोक्स का छलका दर्द

  • इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट 9 विकेट से गंवाया। हार के बाद कप्तान बेन स्टोक्स का छलका है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 03:36 PM
share Share

इंग्लैंड को पाकिस्तान के हाथों टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने शनिवार को तीसरे और निर्णायक टेस्ट में इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदा। पाकिस्तान को रावलपिंडी में सिर्फ 36 रनों का टारगेट मिला। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट पारी और 47 रनों से जीता था लेकिन उसके बाद लगातार दो मैच गंवाए। पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज हारने पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का दर्द छलका है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड टीम चुनौतियों का मजबूती से सामना नहीं कर पाई, जिसका खामियाजा भुगता।

स्टोक्स ने रावलपिंडी में हार के बाद कहा कि मैच हारना और सीरीज हारना निराशाजनक है। हम पिछले दो मैचों में चुनौतियों का सामना नहीं कर पाए। इसका श्रेय पाकिस्तान को जाता है। आगे हम उन चुनौतियों का सामना करने की कोशिश करेंगे। कुछ हफ्ते बाद हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ (28 नवंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज) खेलना है। हमारे खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की लेकिन जब आप मैदान पर उतरते हैं तो सबकुछ अलग होता है। आप बस कड़ी मेहनत कर सकते हैं।

कप्तान ने आगे कहा कि चाहे आप अच्छा करें या न करें, आपको हमेशा सकारात्मक रहने की कोशिश करनी चाहिए। रिजल्ट चाहे जो भी हो, कुछ कमाल की व्यक्तिगत परफॉर्मेस देखने को मिलीं। निश्चित रूप से बहुत कुछ सीखने को मिला है। आप उस पहलू को देखें और उस पर नजर डालें। रेहान अहमद और बशीर बशीर ने यहां परिवार के सामने क्रिकेट खेला। यह उनके लिए बहुत बड़ी बात है। वे दो अविश्वसनीय क्रिकेटर हैं जो अभी अपना करियर शुरू कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-साजिद-नोमान ने रावलपिंडी में निकाला इंग्लैंड का कचूमर, 29 साल बाद हुआ ये कमाल

बता दें कि शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान ने पहली बार कोई टेस्ट सीरीज जीती है। पाकिस्तान ने 18 साल बाद घर पर इंग्लैंड को सीरीज में धूल चटाई है। वहीं, पाकिस्तान ने 2021 के बाद अपनी सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज अपने नाम की। साउथ शकील (134) प्लेयर ऑफ द मैच चुे गए, जिन्होंने रावलपिंडी में पहली पारी में शतक ठोका। स्पिनर साजिद खान ने प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता। उन्होंने दो टेस्ट में 19 विकेट चटकाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें