कामरान गुलाम की सेंचुरी क्यों आर अश्विन का दिल छू गई? बाबर आजम के शोर के बीच की एक गुजारिश
- R Ashwin on Kamran Ghulam Century: आर अश्विन ने पाकिस्तान के बल्लेबाज कामरान गुमाल की सेंचुरी पर रिएक्ट किया है। बाबर आजम के रिप्लेसमेंट कामरान ने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ा है।
स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के पाकिस्तान टेस्ट टीम से बाहर होने की जमकर चर्चा हो रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बाबर को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए स्क्वॉड में जगह नहीं दी। बाबर को ड्रॉप किए जाने पर क्रिकेट जगत हैरान हैं। वहीं, बाबर के रिप्लेसमेंट कामरान गुलाम ने धमाल मचा दिया है। कामरान ने मंगलवार को पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सेंचुरी ठोक दी। यह कामरान का डेब्यू टेस्ट है। 29 वर्षीय कामरान की सेंचुरी ने आर अश्विन का दिल छू लिया है। उन्होंने बाबर के शोर के बीच सभी से एक गुजारिश की।
भारत के दिग्गज स्पिनर अश्विन ने कामरान की सेंचुरी के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि बाबर आजाम के बारे में सारी चर्चाओं के बीच कामरान गुलाम के बारे में विचार करें, जिसने तूफान में आकर शतक लगाया। अश्विन की पोस्ट पर क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''अश्विन जैसे खिलाड़ी द्वारा की गई सराहना वाकई बहुत मायने रखती है।'' एक ने कहा, ''कामरान को शानदार शुरुआत के लिए बधाई। पहले ही टेस्ट में शतक बनाना एक शानदार उपलब्धि है। उन्हें निरंतर सफलता और कई और उपलब्धियां हासिल करने की शुभकामनाएं।''
कामरान ने मुल्तान के मैदान पर 224 गेंदों में 118 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और एक सिक्स शामिल है। वह डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले पाकिस्तान के 13वें बल्लेबाज हैं। कामरान इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल करने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान की खराब शुरुआत के बाद कामरान ने सईम अयूब (77) के साथ तीसरे विकेट के लिए 149 की अहम साझेदारी की। उन्होंने मोहम्मद रिजवान के संग पांचवें विकेट के लिए 65 रन की पार्टनरशिप की। पहला दिन का खेल खत्म होने पर पाकिस्तान का पहली पारी में स्कोर 259/5 था। रिजवान 37 और आगा सलमान 5 रन बनाकर नाबाद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।