Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs BAN bangladesh need 30 runs to win first test against pakistan

बांग्लादेश के पास पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने का सुनहरा मौका, चाहिए सिर्फ 30 रन

  • बांग्लादेश की टीम को पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए सिर्फ 30 रन की जरूरत है। अपनी पहली पारी छह विकेट पर 448 रन पर घोषित करने वाले पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी सिर्फ 146 के स्कोर पर ही सिमट गई है। बांग्लादेश ने पहली पारी में 565 रन बनाए थे। यह बांग्लादेश का घर से बाहर तीसरा सबसे बड़ा स्कोर था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 03:01 PM
share Share

बांग्लादेश की टीम को पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए सिर्फ 30 रनों की जरूरत है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित कर दी थी। उस समय कप्तान शान मसूद के इस फैसले की काफी तारीफ हुई थी लेकिन अब लग रहा है कि ये फैसला टीम पर भारी पड़ गया है। क्योंकि टीम हार के करीब है। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में मुशफिकुर रहीम के 191 रनों की बदौलत 565 रन बनाए और टीम को 117 रनों की बढ़त दिलाई। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 146 रन पर ही सिमट गई है, जोकि उसका बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में न्यूनतम स्कोर है।

पाकिस्तान ने दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज सैम अयूब का विकेट जल्दी खो दिया था और चौथे दिन स्टंप्स के समय टीम का स्कोर एक विकेट पर 24 रन था। पांचवें दिन बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के 122 रन के अंदर नौ विकेट झटक लिए। पाकिस्तान की ओर से एक बार मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा रन बनाए। पहली पारी में 171 रन बनाने वाले मोहम्मद रिजवान ने दूसरी पारी में 51 रन बनाए। पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

ये भी पढ़ें:शाकिब की इस हरकत से पूरा स्टेडियम रह गया सन्न, रिजवान को गुस्से में फेंकी गेंद

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बार फिर फ्लॉप रहे। पहली पारी में जीरो पर आउट होने वाले बाबर दूसरी पारी में 50 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें