Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs AUS Babar azam help pacer Shaheen Afridi after bowl hit him in thumb during 3rd odi

शाहीन अफरीदी और बाबर आजम के बीच दिखी गहरी दोस्ती, चोट लगने के बाद पूर्व कप्तान ने ऐसे की मदद

  • पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को चोट लगने के बाद मदद कर रहे हैं। फैंस उनके इस जेस्चर को काफी पसंद कर रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 04:15 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए तीसरे वनडे मैच में आठ विकेट से दमदार जीत हासिल की। पाकिस्तान ने दूसरा और तीसरा मैच जीतकर 2002 के बाद से पहली बार ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी वनडे में अपने कुछ खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे वनडे में सिर्फ 140 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान ने 26.5 ओवर में दो विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल किया। मैच के दौरान शाहीन अफरीदी और बाबर आजम को एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पूर्व कप्तान गेंदबाज की चोट लगने के बाद मदद करते हुए नजर आए।

शाहीन अफरीदी को ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान 26वें ओवर में अंगूठे पर गेंद लगी। उस समय एडम जंपा और सीन एबॉट क्रीज पर मौजूद थे। एबॉट ने एक रन पूरा कर लिया था। इस दौरान फील्डर ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर शाहीन को गेंद फेंकी हालांकि अजीबोगरीब तरीके से गेंद बाउंस लेकर शाहीन के अंगूठे में जाकर लगी। जिससे वह काफी दर्द में दिखे और जमीन पर बैठ गए। फिजियो के आने से पहले बाबर आजम शाहीन को दर्द में देख खुद मदद करने के लिए पहुंच गए। बाबर आजम के जेस्चर को सब ने सराहा।

हालांकि कई रिपोर्ट में सामने आया था कि शाहीन अफरीदी और बाबर आजम के बीच कैप्टेंसी को लेकर काफी मनमुटाव हुआ था। दोनों खिलाड़ी टीम के कप्तान बनाए गए थे लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराई वनडे सीरीज

फीजियो ने शाहीन अफीरीद का ट्रीटमेंट किया और फिर शाहीन गेंदबाजी के लिए तैयार थे। 141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की सईम अयूब और अब्दुल्लाल शफीक की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 84 रन जोड़े। सईम अयूब ने चार चौके और एक छक्के की मदद से (42) रनों की पारी खेली। अब्दुल्लाह शफीक ने एक चौके और एक छक्के की मदद से (37) रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजो को लैंस मॉरिस ने आउट किया। बाबर आजम (28) और मोहम्मद रिजवान (30) रन बनाकर नाबाद रहे।

पाकिस्तान ने 26.5 ओवर में दो विकेट पर 143 रन बनाकर आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया शुरुआत खराब रही और उसने 88 के स्कोर तक उसके सात बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण के आगे ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज पिच पर नहीं टीक सका। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 31.5 ओवर में 140 रन पर सिमट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें