Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Over 100 Pakistan Policemen Sacked after they Refuse To Do Champions Trophy Duty

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच में 100 से ज्यादा पाकिस्तानी पुलिसकर्मियों को किया गया बर्खास्त, क्योंकि…

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ड्यूटी से इनकार करने पर 100 से अधिक पाकिस्तानी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे और कुछ ने ड्यूटी से इनकार किया था।

भाषा कराचीWed, 26 Feb 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच में 100 से ज्यादा पाकिस्तानी पुलिसकर्मियों को किया गया बर्खास्त, क्योंकि…

पाकिस्तान की पंजाब पुलिस के 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान सौंपी गई सुरक्षा ड्यूटी को निभाने से इनकार करने पर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बर्खास्त किए गए कर्मी पुलिस बल की विभिन्न शाखाओं से जुड़े थे।

पंजाब पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कई मौकों पर ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर 100 से अधिक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके पदों से हटा दिया गया है, जबकि कई अन्य ने अपने सौंपे गए कार्यों को निभाने से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस अधिकारियों को लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम से निर्दिष्ट होटलों के बीच यात्रा करने वाली टीमों के लिए सुरक्षा प्रदान करने के लिए नियुक्त किया गया था, लेकिन वे या तो अनुपस्थित रहे या उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को लेने से साफ इनकार कर दिया।’’

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान क्रिकेट के पतन के जिम्मेदार हैं इमरान खान, PCB के पूर्व मुखिया का आरोप

अधिकारी ने बताया कि आईजीपी पंजाब उस्मान अनवर ने मामले का संज्ञान लिया है और संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की सुरक्षा की बात आती है तो लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं होती।’’

हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि बर्खास्त पुलिसकर्मियों ने अपनी आधिकारिक ड्यूटी को निभाने से इनकार क्यों किया, लेकिन कई स्थानीय मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि बर्खास्त पुलिसकर्मी लंबे समय तक ड्यूटी करने के कारण अत्यधिक बोझ महसूस कर रहे थे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान को 29 साल के बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी। अगर सुरक्षा में कोई चूक होती है तो फिर पाकिस्तान को इसका खामियाजा आगे भी भुगतना पड़ सकता है। ऐसे में खिलाड़ियों और विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों को लगाया था, लेकिन उन्होंने ड्यूटी नहीं निभाई। इस वजह से उन्हें बर्खास्त किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें