IPL ऑक्शन से पहले RCB का हैरतअंगेज फैसला, एक लिस्ट मैच खेलने वाले को बनाया अपना बॉलिंग कोच
- Omkar Salvi joins RCB As Bowling Coach: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने ओमकार साल्वी को अपना बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। साल्वी ने अपने करियर में केवल एक लिस्ट मैच खेला है।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें तैयारी में जुटी हैं। फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को लेकर रणनीति बनाने के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ को भी मजबूत करने की कोशिश में लगी हैं। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक हैरतअंगेज फैसला लिया है। आरसीबी ने ओमकार साल्वी को बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। आरसीबी ने सोमवार को इसकी घोषणा की। ओमकार ने अपने करियर में केवल एक लिस्ट मैच खेला है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोशल मीडिया पर लिखा, ''अनाउंसमेंट: मुंबई के मौजूदा हेड कोच ओमकार साल्वी को आरसीबी का बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है। पिछले 8 महीनों में रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और आईपीएल जीतने वाले ओमकार इंडियन डोमेस्टिक सीजन की अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद आईपीएल 2025 के लिए हमारे साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हैं।'' ओमकार पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अविष्कार साल्वी के भाई हैं।
बता दें कि ओमकार ने भले ही एक लिस्ट मैच खेला है लेकिन उनके पास कोचिंग का अच्छा-खासा अनुभव है। उनकी कोचिंग में मुंबई ने 2023-24 में रणजी ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद, मुंबई ने ईरानी कप पर कब्जा जमाया। वह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की कोचिंग टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। केकेआर ने आईपीएल 2024 ट्रॉफी जीती थी। ऐसे में आरसीबी को ओमकार के जुड़ने से काफी उम्मीदें होंगी।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया वालों, विराट कोहली को आखिरी बार देख लो, क्योंकि…पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने क्यों दिया ये बयान?
आरसीबी ने मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया। बेंगलुरु ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को 21 करोड़ रुपये में अपने साथ बरकरार रखा। वहीं, फ्रेंचाइजी ने बल्लेबाज रजत पाटीदर को 11 करोड़ जबकि तेज गेंदबाज यश दयाल को 5 करोड़ में रिटेन किया। आरसीबी ऑक्शन में 83 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरेगी। उसके पास 3 आरटीएम कार्ड होंगे। नीलामी 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।