Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Olly Stone To Return Home For Wedding During Pakistan vs England 1st Test Cricket fans react with hilarious comments

PAK vs ENG: ओली स्टोन पहले टेस्ट के दौरान छोड़ेंगे पाकिस्तान, वजह कर देगी हैरान; लोगों ने लिए मजे

  • तेज गेंदबाज ओली स्टोन पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड पहले टेस्ट के दौरान स्वदेश लौटेंगे। वह कुछ ही दिनों में शादी करने जा रहे हैं। स्टोन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 06:57 PM
share Share

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मुल्तान के मैदान पर खेला जा रहा है। मंगलवार को मैच के दूसरे दिन एक हैरान करने वाली खबर सामने आई। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली स्टोन पाकिस्तान छोड़कर स्वदेश लौटेंगे। वह बुधवार को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। दरअसल, स्टोन इसी हफ्ते शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वह मुल्तान टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। पहले टेस्ट के दौरान स्टोन के घर लौटने की खबर पर क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। लोग खूब मजे ले रहे हैं।

एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा, ''लगता है ओली स्टोन को मुल्तान का मौसम पसंद नहीं आया और उन्होंने अचानक शादी करने का फैसला कर लिया।'' दूसरे ने कमेंट किया, ''अगर पाकिस्तान में ऐसी ही सपाट पिच बनती रहीं तो पूरी टीम के लिए बेमतलब टेस्ट मैचों की बजाय शादी में जाना बेहतर होगा।'' तीसरे ने कहा, ''मैं हैरान हूं कि स्टोन को पाकिस्तान लाए ही क्यों थे? मैच के दौरान स्वदेश लौटने का फैसला समझ से परे है।'' अनेक लोगों ने 30 वर्षीय स्टोन को जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

स्टोन के पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में खेलने की संभावना नहीं है, जो 15 अक्टूबर से शुरू होगा। स्टोन की वापसी की तारीख फिलहाल कंफर्म नहीं है। इंग्लैंड मैनेजमेंट ने स्टोन की छुट्टियों को मंजूरी दे दी है। उन्होंने पाकिस्तान दौरे से पहले इंग्लैंड के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की और कोच ब्रेंडन मैकुलम से अपने प्लान पर चर्चा की थी। रॉब और मैकुलम ने उनके प्लान पर सहमति जताई थी। स्टोन इंग्लैंड के लिए 5 टेस्ट, 10 वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने साल 2018 में इंटरनेशल डेब्यू किया था।

यह भी पढ़ें- आगा सलमान की सेंचुरी से इंग्लैंड की खटिया खड़ी, पाकिस्तान ने बैजबॉल में दोहराया ये कारनामा

मुल्तान टेस्ट की बात करें तो मंगलवार को स्टंप्स के समय इंग्लैंड का पहली पारी में स्कोर 96/1 था। जैक क्रॉली 64 और जो रूट 32 रन बनाकर नाबाद हैं। ओली पोप का खाता नहीं खुला। इससे पहले, पाकिस्तान ने कप्तान शान मसूद (151), अब्दुल्ला शफीक (102) और आगा सलामन (नाबाद 104) की शानदार शतकीय पारियों के दम पर पहली पारी में 556 रन स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने तीन विकेट चटकाए। गस टकिंसन और बाइडन कार्स ने दो-दो शिकार किए। क्रिस वोक्स और शोएब बशीर को एक-एक विकेट मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें