Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रोचकYuvraj Singh Biopic announced Bhushan Kumar and Ravi Bhagchandka are producers

युवराज सिंह की बायोपिक जल्द आने वाली है बड़े पर्दे पर, कौन निभाएगा लीड रोल?

  • टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रहे युवराज सिंह की बायोपिक जल्द ही आप बड़े पर्दे पर देख पाएंगे। भूषण कुमार और रवि भागचंदका इस फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे, हालांकि इसके बारे में अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 11:25 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह की बायोपिक आपको जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएगी। किशन कुमार और रवि भागचंदका इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। युवराज की बायोपिक का नाम क्या होगा और इसमें लीड एक्टर कौन होगा, इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह का करियर काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव भरा रहा है। अपने समय के धाकड़ क्रिकेटर रहे युवराज आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे, जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने खिताब पर कब्जा जमाया था। 2011 वर्ल्ड कप के समय युवराज सिंह कैंसर से जूझ रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने जो जज्बा दिखाया था, उसे आजतक याद किया जाता है।

युवराज सिंह ने कैंसर से जंग लड़ने के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी और कुछ यादगार पारियां भी खेली थीं। युवी की बायोपिक को लेकर सुरेश रैना, हरभजन सिंह भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। युवराज सिंह के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अभी तक कुल 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार छह गेंद पर छह छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम ही दर्ज है।

युवराज के खाते में 1900 टेस्ट, 8701 वनडे और 1177 टी20 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। युवराज इसके अलावा तीनों फॉर्मेट में क्रम से 9, 111 और 28 विकेट भी चटका चुके हैं। 2000 में युवराज सिंह ने अपना इंटरनेशनल करियर शुरू किया था। लंबे समय तक युवी टीम इंडिया के लिए बेस्ट फिनिशर रहे हैं और उनके जाने के बाद से टीम इंडिया को उनके जैसे बैटिंग ऑलराउंडर की कमी हमेशा से खली है। युवी टीम इंडिया के लिए बड़े मैच विनर थे। 2011 वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें खून की उल्टी भी हुई थी, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज करते हुए टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में सबसे अहम भूमिका निभाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें