Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रोचकPAK vs NZ babar azam congratulates pakistan cricket team for winning test series 2 1 against england

पाकिस्तान की जीत पर टीम से ड्रॉप किए गए बाबर आजम ने क्या कहा, वायरल हो रही है पोस्ट

  • पूर्व कप्तान बाबर आजम ने शनिवार को पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने पर बधाई दी। पाकिस्तान ने इंग्लैंड को तीसरे मैच में नौ विकेट से हराया और 2-1 से सीरीज जीती।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 05:33 PM
share Share
Follow Us on

नोमान अली और साजिद खान की स्पिन जोड़ी की बदौलत पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में शनिवार को इंग्लैंड को नौ विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले टेस्ट में पारी और 47 रन की बड़ी हार के बाद मेजबान टीम को लगातार दूसरी बार जीत हासिल हुई है, जिससे पाकिस्तान आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 तालिका में एक स्थान ऊपर उठ कर सातवें स्थान पर पहुंच गया है, जबकि इंग्लैंड के ठीक नीचे छठे नंबर पर है। पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत पर टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहले मैच में मिली हार के बाद स्क्वॉड में बड़े बदलाव किए थे और बाबर, शाहीन और नसीम शाह को बाहर का रास्ता दिखाया था। बाबर आजम ने टीम को लगातार दो मैचों में मिली जीत के बाद एक्स पर लिखा, ''एक बार फिर शानदार वापसी करने के लिए अभूतपूर्व प्रयास। नोमान और साजिद का कमाल का प्रदर्शन! बधाई टीम पाकिस्तान''

पाक स्पिनर नोमान अली और साजिद खान ने शनिवार को इंग्लैंड की दूसरी पारी तीन दिन के अंदर समेटकर तीसरे और अंतिम टेस्ट में नौ विकेट की जीत से सीरीज 2-1 से अपने नाम की। बाएं हाथ के 38 वर्षीय स्पिनर अली और 31 वर्षीय ऑफ स्पिनर खान ने मिलकर पिछले हफ्ते दूसरे टेस्ट में मिलकर 20 विकेट झटके थे और तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कराई थी।

शनिवार को फिर दोनों ने कमाल किया। दोनों ने मिलकर 19 विकेट झटके और इंग्लैंड की दूसरी पारी तीसरे दिन 112 रन पर सिमट गई। यह इंग्लैंड का पाकिस्तान में सबसे कम पारी का स्कोर रहा। इससे पहले 1987 में लाहौर में इंग्लैंड की टीम 130 रन पर सिमटी थी। पाकिस्तान ने पहली पारी के आधार पर 77 रन की बढ़त हासिल की थी, उसे जीत के लिए 36 रन का लक्ष्य मिला जो उसने लंच से पहले एक विकेट पर 37 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस तरह 2021 के बाद पाकिस्तान ने पहली घरेलू सीरीज अपने नाम की। पाकिस्तान ने 2021 में दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराया था।

ये भी पढ़ें:लगातार दो हार से WTC पॉइंट्स टेबल में भारत को हुआ नुकसान, NZ ने बनाई बढ़त

कप्तान शान मसूद (नाबाद 23 रन) ने शोएब बशीर पर लांग ऑफ में छक्का जड़कर जीत सुनिश्चित की। इससे पहले मसूद ने जैक लीच पर लगातार चार चौके जड़े। लीच ने पाकिस्तान का एकमात्र विकेट सईम अयूब के रूप में झटका। इस जीत से घरेलू टीम ने दो साल पहले बेन स्टोक्स की अगुवाई में दौरा करने वाली इंग्लैंड से मिली 0-3 की हार का बदला चुकता किया।

इंग्लैंड की टीम दूसरी बार पाकिस्तान के दोनों स्पिनरों के सामने पस्त कर हो गई। अली ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में 42 रन देकर छह विकेट झटके। वहीं पहली पारी में छह विकेट लेने वाले खान ने 69 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट पारी और 47 रन से जीता था लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने तीन मैच की सीरीज के अंतिम दोनों मैच जीते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें