Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रोचकIND vs NZ Sachin tendulkar virender sehwag react on team india whitewash vs new zealand

भारत की हार पर सचिन तेंदुलकर का भी टूटा दिल, वीरेंद्र सहवाग ने जमकर निकाली भड़ास

  • सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार पर प्रतिक्रिया दी है। सचिन ने शुभमन गिल और पंत की तारीफ की है, जबकि सहवाग ने अनावश्यक प्रयोग को बंद करने की सलाह दी है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 07:19 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम की हार पर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर कड़े सवाल भी पूछे हैं। उनका मानना है कि घर पर मिली ये हार को पचा पाना आसान नहीं है। भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने शुभमन गिल और ऋषभ पंत के प्रदर्शन की तारीफ की है। सहवाग ने टेस्ट टीम में हो रहे प्रयोग के लिए लताड़ लगाई है।

सचिन तेंदुलकर ने कहा, ''घर पर 3-0 की हार को पचा पाना मुश्किल है और इस नतीजे के बाद आत्मनिरीक्षण की जरूरत है। क्या ये तैयारी की कमी थी? क्या खराब शॉट चयन था या मैच प्रैक्टिस की कमी थी? शुभमन गिल ने पहली पारी में लचीलापन दिखाया और ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन किया। उनके फुटवर्क ने चुनौतीपूर्ण सतह को बिलकुल अलग बना दिया। वह शानदार था। पूरी सीरीज में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए न्यूजीलैंड को पूरा श्रेय जाता है। भारत में 3-0 से जीतना सबसे अच्छा नतीजा है।''

वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ''बतौर समर्थक टीम का समर्थन करना जरूरी है लेकिन हमारी टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। स्पिन को खेलने के लिए जो स्किल चाहिए उसको अपग्रेड करने की जरूरत है। छोटे प्रारूप के लिए प्रयोग अच्छे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ दिखावे के लिए कुछ अनावश्यक प्रयोग करना वास्तव में खराब है। टॉम लेथम और उनके साथियों को बधाई, जिन्होंने वह कर दिखाया जो हर मेहमान टीम का सपना होता है और कोई भी अन्य टीम इस तरह से जीत हासिल नहीं कर सकती।''

ये भी पढ़ें:बतौर कोच पांच महीने में ही गौतम गंभीर की 'पारी' डगमगाई, तीन शर्मनाक रिकॉर्ड हुए

24 सालों के बाद भारतीय टीम को किसी टीम ने भारत में क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले वर्ष 2000 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को क्लीन स्वीप किया था। भारत को अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय को इस सीरीज में कम से कम चार टेस्ट मैच जीतने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें