Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़NZ vs ENG 1st Test WTC Points Scenario England Not get any benefit by winning against New Zealand Know scenario

न्यूजीलैंड पर मंडराया हार का खतरा, इंग्लैंड को इस जीत से नहीं मिलेगा WTC में कोई फायदा

  • न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 155 के स्कोर पर ही 6 विकेट गंवा चुका है और उनके हाथ में सिर्फ 4 ही रनों की बढ़त है। इससे पहले कीवी टीम 348 रनों पर ढेर हुई थी, जिसके जवाब में बेन स्टोक्स की टीम ने 499 रन बोर्ड पर लगाकर 151 रनों की बढ़त हासिल की थी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 30 Nov 2024 12:03 PM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन का अंत होते-होते मेजबान टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल, न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 155 के स्कोर पर ही 6 विकेट गंवा चुका है और उनके हाथ में सिर्फ 4 ही रनों की बढ़त है। इससे पहले कीवी टीम 348 रनों पर ढेर हुई थी, जिसके जवाब में बेन स्टोक्स की टीम ने 499 रन बोर्ड पर लगाकर 151 रनों की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड की नजरें मैच के चौथे दिन जल्द से जल्द इस मुकाबले को अपने नाम करने पर होगी। हालांकि उन्हें WTC पॉइंट्स टेबल में इस जीत का कोई फायदा नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें:केन विलियमसन के नाम एक और कीर्तिमान, न्यूजीलैंड के लिए रच दिया इतिहास

दरअसल, WTC पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड के खाते में फिलहाल 40.79 प्रतिशत अंक है और टीम 6ठे स्थान पर लगी हुई है। अगर इंग्लैंड न्यूजीलैंड के खिलाफ यह टेस्ट मैच जीत भी जाती है तो उनके खाते में 43.75 प्रतिशत अंक ही हो पाएंगे और टीम 6ठे स्थान पर ही बनी रहेगी। क्योंकि 5वें स्थान पर बैठी साउथ अफ्रीका के खाते में 54.17 प्रतिशत अंक है।

तीसरे दिन का खेल इंग्लैंड ने 319 के स्कोर से शुरू किया। हैरी ब्रूक शानदार दोहरे शतक और बेन स्टोक्स शतक की ओर बढ़ रहे थे, मगर दोनों ही खिलाड़ी अपने कीर्तिमान से चूक गए। ब्रूक 171 पर तो स्टोक्स 80 के निजी स्कोर पर आउट हुए। इंग्लैंड की पहली पारी 499 के स्कोर पर सिमट गई।

151 रनों से पिछड़ रही न्यूजीलैंड की दूसरी पारी का आगाज काफी खराब रहा। केन विलियमसन ने जरूर अर्धशतक जड़ते हुए 61 रनों की पारी खेली, मगर उनके अलावा कोई बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें