Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Now on the domestic stage Mohammed Shami Shares Emotional Post Ahead of Madhya Pradesh Vs Bengal Ranji Match

अब डोमेस्टिक में...360 दिन बाद कमबैक करने पर शमी हुए इमोशनल, रणजी मैच को लेकर किया ये वादा

  • तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 360 दिन बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में कमबैक करने पर इमोशनल हैं। वह बुधवार को मध्य प्रदेश बनाम बंगाल रणजी ट्रॉफी मैच में उतरेंगे।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 07:19 PM
share Share
Follow Us on

भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एड़ी की चोट से उबरने के बाद बुधवार (13 नवंबर) से एक्शन में नजर आएंगे। वह इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे। शमी की लगभग एक साल बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी हो रही है। उन्होंने 19 नवंबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से कोई मैच नहीं खेला। शमी ने रणजी मैच से पहले एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए फैंस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने रणजी में भी इंटरनेशनल क्रिकेट जैसे जुनून के साथ उतरने का वादा किया है।

34 वर्षीय शमी ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एयरपोर्ट की कुछ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''वापस एक्शन में। 360 दिन बहुत लंबा समय होता है। रणजी ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार हूं। अब उसी पैशन और एनर्जी के साथ डोमेस्टिक स्टेज पर वापसी कर रहा हूं। सभी फैंस का बेशुमार प्यार, सपोर्ट और प्रेरणा के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। चलिए, इस सीजन को यादगार बनाएं।'' पेसर की पोस्ट पर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।

एक यूजर ने कमेंट किया, ''शमी, आपको वापसी करते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा। आपका सफर हम सभी को प्रेरित करता है। आपको एक शानदार रणजी सीजन की शुभकामनाएं। मैदान पर जादू देखने का इंतजार है।'' दूसरे ने लिखा, ''वेलकम बैक शमी भाई। भारतीय फैंस और टीम आपको बहुत मिस कर रही है।'' अन्य ने कहा, ''शमी भाई को आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। अब इंटरनेशनल क्रिकेट में आपके कमबैक का इंतजार रहेगा।''

बता दें कि शमी के इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में खेलने की उम्मीद जताई जा रही थी। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड में नहीं चुना गया। भारत ने बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का साथ देने के लिए आकाश दीप, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे अनुभवहीन तेज गेंदबाजों पर भरोसा किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें