CSK ही नहीं, ये 3 टीमें भी नए अनकैप्ड नियम का उठा सकती हैं फायदा; IPL 2025 ऑक्शन से पहले कौन होगा रडार पर?
- एमएस धोनी को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन करने का रास्ता साफ हो चुका है। सीएसके आईपीएल 2025 से पहले ऐसा कर सकती है। सीएसके के अलावा और तीन टीमें भी अनकैप्ड नियम का फायदा उठा सकती हैं।
बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए रिटेंशन नियमों की घोषणा कर दी है। एक टीम अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें एक प्लेयर के लिए आरटीएम (राइट टू मैच) का विकल्प होगा। 2022 में पिछले मेगा ऑक्शन में एक टीम को चार प्लेयर को रिटेन करने की इजाजत दी गई थी। फ्रेंचाइजी अब ज्यादा से ज्यादा पांच कैप्ड (भारतीय और विदेशी) और अधिकतम दो अनकैप्ड प्लेयर रिटेन कर सकती हैं। जिन भारतीय खिलाड़ियों ने कम से कम पांच कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा।
ऐसे में दिग्गज एमएस धोनी को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन करने का रास्ता साफ हो चुका है। धोनी ने आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 में खेला था। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) धोनी को आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले अनकैप्ड के रूप में बरकरार रख सकती है। अनकैप्ड प्लेयर को रिटेन करने के लिए फ्रेंचाइजी को चार करोड़ रुपये खर्च करने होंगे। सीएसके अगर धोनी को रिटेन करती है तो भी ऑक्शन के लिए काफी बचत कर सकती है। सीएसके के अलावा तीन और टीमें भी नए अनकैप्ड नियम का फायदा उठा सकती हैं।
यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या को करो रिलीज, ये तिकड़ी हो रिटेन...अजय जडेजा ने MI को बताया फायदे का सौदा
संदीप शर्मा
तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के लिए अपनी अहमियत को बखूबी साबित किया है। आरआर 31 वर्षीय संदीप को अनकैप्ड के तौर पर रिटेन कर सकती है। वह स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं। उन्होंने 127 आईपीएल मैचों में कुल 137 शिकार किए हैं। संदीप ने भारत के लिए साल 2015 में दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे।
पीयूष चावला
मुंबई इंडियंस (एमआई) अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला को इस नियम के तहत अपने साथ बनाए रख सकती है। चावला आखिरी बार 2012 में भारत के लिए खेले थे। वह एमआई के लिए तीन सीजन खेल चुके हैं। 35 वर्षीय चावला एमआई के लिए एक मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। वह आईपीएल 2024 में टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (11) रहे थे।
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस में टिकेंगे या करेंगे किनारा, कौन होगा MI का नंबर-1 रिटेंशन? आकाश कह गए बड़ी बात
मोहित शर्मा
गुजरात टाइटंस (जीटी) अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को अनकैप्ड के तौर पर रिटेन कर सकती है। उन्होंने पिछले दो सीजन में जीटी के लिए प्रभावी प्रदर्शन किया। 36 वर्षीय मोहित ने आईपीएल 2023 में 27 और आईपीएल 2024 में 13 विकेट निकाले। वह आखिरी बार 2015 में भारत के लिए खेले थे। उन्होंने 112 आईपीएल मैचों में 132 शिकार किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।