IPL 2025 मेगा ऑक्शन में नहीं बिका बांग्लादेश का एक भी खिलाड़ी, जानिए क्या है कारण
- IPL 2025 मेगा ऑक्शन में भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश का एक भी खिलाड़ी नहीं बिका। इसके पीछे का कारण साफ है कि उनके पास टैलेंट की कमी है। दूसरा कारण ये है कि वे बीच आईपीएल से चले जाते हैं।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1574 ने खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से 574 खिलाड़ी ऑक्शन में चुने गए, जिनमें 3 अन्य खिलाड़ियों में बाद में चुना गया। इस तरह मेगा ऑक्शन के लिए 577 खिलाड़ियों का नाम फाइनल हुआ था। इनमें 12 खिलाड़ी भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के भी थे, लेकिन इस बार के ऑक्शन में कोई भी बांग्लादेशी क्रिकेटर नहीं बिका। बांग्लादेश के खिलाड़ियों को किसी टीम ने क्यों नहीं खरीदा? इसके पीछे दो प्रमुख कारण हैं, उनके बारे में जान लीजिए।
आपने अगर आईपीएल ऑक्शन इस बार देखा हो तो मुंबई इंडियंस ने एक ऐसे खिलाड़ी को पिक किया, जिसे भारत क्या पूरे एशिया में शायद ही कोई जानता होगा। मुंबई ने न्यूजीलैंड के अनकैप्ड खिलाड़ी बेवन जैकब्स को खरीदा, जिनको न्यूजीलैंड की सुपर स्मैश में खेलने के अलावा किसी अन्य फ्रेंचाइजी या इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का अनुभव नहीं है। एमआई ने उनको 30 लाख रुपये में खरीदा, लेकिन किसी भी टीम ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों पर बोली लगाने की हिम्मत नहीं दिखाई। इससे साबित होता है कि अगर आप में पोटेंशियल है, आप पाकिस्तान का पार्सपोर्ट नहीं रखते हैं तो आईपीएल टीमें आपको कहीं से भी पिक कर सकती हैं।
बांग्लादेश के साथ इस समय ऐसा नजर नहीं आता है। बांग्लादेश से टैलेंट एक तरह से खत्म हो चुका है। कोई भी खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में या लीग क्रिकेट में आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस नहीं दे रहा। ऐसे में किसी भी आईपीएल टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई। 12 खिलाड़ी ऑक्शन की फाइनल लिस्ट में थे। उनमें से दो खिलाड़ी ऑक्शन हैमर के नीचे आए। इनमें मुस्तफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन का नाम शामिल है। हालांकि, दोनों ही खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। वहीं, अफगानिस्तान जैसे देश के खिलाड़ियों की भारी डिमांड आईपीएल में दिखी।
बांग्लादेश के खिलाड़ियों के नहीं चुने जाने का पहला कारण तो यही है कि वहां टैलेंट कमी है। दूसरा कारण ये है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड एनओसी यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देने में आनाकानी करता है। इसके अलावा बांग्लादेश आईपीएल के बीच में सीरीज रख लेता है और आईपीएल के बीच अपने खिलाड़ियों को वापस बुला लेता है। ये भी एक कारण हो सकता है कि आईपीएल टीम ने बांग्लादेशी क्रिकेटरों का नहीं चुना। सीएसके लिए पिछले सीजन मुस्तफिजुर ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन वे बीच आईपीएल से चले गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।