जरा नीतीश रेड्डी की भक्ति तो देखिए, घुटनों के बल तिरुपति बालाजी की शरण में पहुंचे; VIDEO हुआ वायरल
- युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बाद तिरुपति बालाजी के दर्शन करने पहुंचे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा।
भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर पहुंचे। वह घुटनों के बल तिरुपति बालाजी की शरण में पहुंचे। उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा। नीतीश ने इंस्टाग्राम पर मंदिर जाने की तस्वीरें और वीडियो शेयर किया। एक वीडियो में नीतीश घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़ते हुए नजर आए और दर्शन के लिए गए। 21 वर्षीय प्लेयर की भक्ति देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब प्यार लुटाया।
नीतीश ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में शानदार प्रदर्शन किया था। यह उनकी डेब्यू टेस्ट सीरीज थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट की नौ पारियों में 37.25 की औसत से 298 रन जोड़े। वह सीरीज में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर रहे। वहीं, ओवरऑल लिस्ट में नीतीश चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने अपने पहले टेस्ट में 41 और नाबाद 38 रन बनाए थे। उन्होंने दूसरे मैच में 42-42 रन की पारी खेली। ऑलराउंडर ने चौथे टेस्ट में शतक ठोका। हालांकि, वह आखिरी टेस्ट में नहीं चले। वह सिडनी में दोनों पारियों में दहाई अंक में पवेलियन लौटे। उन्होंने पांच विकेट हासिल किए।
नीतीश अब 22 जनवरी से इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम और चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में भी जगह मिल सकती है। भारत को 6 फरवरी से इंग्लैंड से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड सीरीज को चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। हार्दिक पंड्या को छोड़कर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किसी ऑलराउंडर की जगह पक्की नहीं है। नीतीश के अलावा अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर भी ऑलराउंडर की रेस में शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।