नीतीश रेड्डी ने अपने दूसरे ही मैच में रच दिया इतिहास, भारत का अन्य कोई ऑलराउंडर नहीं कर पाया है ऐसा
- नीतीश रेड्डी ने अपने दूसरे ही टी20 इंटरनेशनल मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और इतिहास रच दिया। भारत का अन्य कोई ऑलराउंडर ऐसा नहीं कर पाया है। उन्होंने 70 से ज्यादा रन बनाए और दो विकेट भी चटकाए।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 6 अक्टूबर 2024 को ग्वालियर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मैच में दो खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल डेब्यू किया। इनमें एक तेज गेंदबाज मयंक यादव थे और दूसरे ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी। दोनों की चर्चा खूब हुई। मयंक ने पहले मैच में एक विकेट लिया, जबकि नीतीश रेड्डी को सफलता नहीं मिली, लेकिन नाबाद 16 रन उन्होंने बनाए। नीतीश रेड्डी पहले मैच में थोड़े से नर्वस नजर आए, लेकिन दो दिन के बाद 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नीतीश कुमार रेड्डी का विकराल रूप देखने को मिला और उन्होंने एक इतिहास रच दिया, जो भारत का कोई अन्य ऑलराउंडर नहीं कर पाया है।
दरअसल, नीतीश रेड्डी भारत के पहले ऐसे ऑलराउंडर बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 रनों से ज्यादा की पारी खेली और 2 विकेट भी निकाले। अब भारत में कई नामी ऑलराउंडर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हुए हैं, लेकिन कोई भी इस तरह का कमाल नहीं दिखा पाया। यहां तक उन्होंने अपने दूसरे ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी हासिल किया। बांग्लादेश के खिलाफ दिल्ली में उन्होंने 34 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 74 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइख रेट 217.65 का था। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने चार ओवर फेंके, जिनमें 23 रन उन्होंने खर्च किए और 2 सफलाएं हासिल की।
नीतीश रेड्डी भारत के लिए दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किया है। रोहित शर्मा ने 20 साल 143 दिनों की उम्र में टी20आई क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच हासिल किया था, जबकि नीतीश रेड्डी ने 21 साल 136 दिनों की उम्र में इस अवॉर्ड को हासिल किया। रवि बिश्नोई ने 21 साल 164 दिनों की उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ा है। नीतीश रेड्डी ने तीसरे मैच के लिए भी अपनी जगह प्लेइंग इलेवन में पक्की कर ली है और आने वाले मैचों में उनको टी20 टीम में मौका मिलने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि वे पेस बॉलिंग का ऑप्शन देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।