Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Navjot Singh Sidhu has called for strict action against Travis Head for his celebration after pick Rishabh Pant Wicket

ट्रैविस हेड के अटपटे सेलिब्रेशन पर भड़के नवजोत सिंह सिद्धू, बोले- ऐसी सजा मिलनी चाहिए, जिसे…

  • नवजोत सिंह सिद्धू ने ऋषभ पंत का विकेट लेने के बाद जश्न मनाने वाले ट्रैविस हेड के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि उन्हें सजा मिलनी चाहिए, जिसे हर कोई याद रखे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 31 Dec 2024 06:49 AM
share Share
Follow Us on

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट्स आखिरी दिन ऋषभ पंत का विकेट था, जिसे पार्ट टाइम बॉलर ट्रैविस हेड ने लिया था। पंत के विकेट के बाद भारत संभल नहीं पाया था। वहीं, ट्रैविस हेड ने जिस तरह का सेलिब्रेशन पंत के विकेट के बाद किया। उसे तमाम लोग गंदा बता रहे हैं। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इसके पीछे अपना तर्क दिया है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि ट्रैविस हेड को ऐसी सजा मिलनी चाहिए, जो सभी के लिए मिसाल बने।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रैविस हेड के सेलिब्रेशन पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "मेलबर्न टेस्ट के दौरान ट्रैविस हेड का अप्रिय व्यवहार जेंटलमैन्स गेम के लिए अच्छा नहीं है। यह सबसे खराब उदाहरण प्रस्तुत करता है, जब बच्चे, महिलाएं, युवा और बूढ़े खेल देख रहे हों। इस कटु आचरण ने किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि 1.5 अरब भारतीयों के राष्ट्र का अपमान किया है। उन्हें ऐसी कड़ी सजा दी जानी चाहिए जो भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक निवारक के रूप में काम करे, ताकि कोई भी ऐसा करने की हिम्मत ना कर सके!"

बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रैविस हेड के सेलिब्रेशन पर मिक्स्ड रिऐक्शन देखने को मिल रहे हैं। भारतीय कमेंटेटर, क्रिकेटर और फैंस के लिए ये सेलिब्रेशन गंदा है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, क्रिकेटर और बोर्ड के लिए ये गंदा नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टर के बाद टीम के कप्तान पैट कमिंस समझा चुके हैं कि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेले गए 2022 में एक टेस्ट मैच में 4 विकेट निकाले थे। उस दौरान उनकी उंगली में थोड़ी सी परेशानी हुई थी, जिसे उन्होंने बर्फ से भरे हुए एक गिलास में डाला था। उसी को उन्होंने पंत के विकेट के बाद रिक्रिएट किया। हालांकि, भारतीय समर्थक उस थ्योरी से इसे रिलेट नहीं कर पा रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें