नाथन लियोन ने आर अश्विन को क्यों बताया अपना बेस्ट कोच, बोले- आप जिनके खिलाफ खेलते हैं वह…
- ऑस्ट्रेलिया की टीम के मुख्य स्पिनर नाथन लियोन ने आर अश्विन को अपना बेस्ट कोच बताया है। उन्होंने कहा है कि आप जिनके खिलाफ खेलते हैं वह आपके सबसे अच्छे कोच होते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने कहा है कि उन्होंने रविचंद्रन अश्विन से काफी कुछ सीखा है। नाथन लियोन ने माना है कि अश्विन बहुत स्मार्ट गेंदबाज हैं। 2011-12 से ये गेंदबाज एकदूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। एक बार फिर से पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इनकी भिड़ंत होने वाली है। दोनों खिलाड़ियों ने एक ही साल में डेब्यू किया था और लगभग एक ही समय पर 500-500 टेस्ट विकेट पूरे किए। हालांकि, 2020-21 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन ने लियोन पर दबदबा बनाया था। अश्विन ने उस सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों से बेहतर प्रदर्शन किया था।
फॉक्स क्रिकेट पर बीजीटी से पहले नाथन लियोन ने कहा, "ऐश (अश्विन) एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। मैं अपने पूरे करियर में उनके साथ आमने-सामने रहा हूं, इसलिए मैंने ऐश से बहुत कुछ सीखा है। वह एक स्मार्ट गेंदबाज हैं, और वह बहुत तेजी से सीखने और चीजों को एडैप्ट करने में सक्षम हैं और मुझे लगता है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ऐसा करने में सक्षम होते हैं।"
लियोन ने आगे इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने अश्विन से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा, "उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। मैं इस बात में बहुत विश्वास करता हूं कि आप जिन खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं, वे आपके सबसे अच्छे कोच होते हैं। मैंने भारत के खिलाफ खेलने से पहले उनके बहुत से वीडियो देखे हैं, जिस तरह से वे ऑस्ट्रेलिया में खेलते हैं और देखता हूं कि क्या मैं कुछ सीख सकता हूं।"
वहीं, जडेजा को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि रविंद्र जडेजा सोशल मीडिया और न्यूज में सारी चीजें पढ़ते हैं। इसलिए मैं अपने सारे सीक्रेट नहीं बताउंगा। उन्होंने अपनी अप्रोच पर कहा, "मेरी सबसे बड़ी खूबी गेंद के पिछले हिस्से को घुमाना और उछाल पाना है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में ऐसा कर पाना बहुत मुश्किल है। गलती की गुंजाइश बहुत कम होती है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।