Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Nasser Hussain blasts Pakistan captain Shan Masood for poor field placements vs Ben Duckett

डकेट की मार के आगे पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद हुए लाचार, नासिर हुसैन ने कप्तानी पर उठाए सवाल

  • नासिर हुसैन ने पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बेन डकेट के खिलाफ शान मसूद बेहतर फील्डिंग सेट कर सकते थे। डकेट ने शतक लगाया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 05:36 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन ने पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद की कप्तानी पर सवाल खड़े किए हैं। इंग्लैंड के दिग्गज का मानना है कि शान मसूद बिना तैयारी के मैदान पर उतरे हैं और उन्हें पता ही नहीं कि क्या चल रहा है। पाकिस्तान ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 366 रन बनाए हैं, इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की है। नासिर ने मैच के दौरान पाकिस्तानी कप्तान की कमजोरी उजागर की है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने शान मसूद को फील्डिंग प्लेसमेंट को लेकर आलोचना की है। नासिर का मानना है कि बेन डकेट के खिलाफ मसूद बेहतर फील्डिंग सेट कर सकते हैं, खासकर जब पता हो डकेट स्वीप शॉट काफी खेलते हुए। बेन डकेट ने पाकिस्तान को खिलाफ दूसरे मैच में शतक लगाया है।

ये भी पढ़ें:PAK ड्रेसिंग रूम में भारत के बारे में बात करने पर लगा बैन, कप्तान ने बताई वजह

नासिर हुसैन ने कहा, ''डकेट के सामने खड़े हो, एंगल हो देखो और उन फील्डर्स को सही जगह खड़े करो। क्योंकि अगर वे सही जगह होंगे, तो डकेट को दूसरी जगहों पर मारना होगा। यह आसान नहीं है क्योंकि उसके पास कई तरह के विकल्प हैं। लेकिन आपको उन बाउंड्री विकल्पों को कवर करना होगा ताकि डकेट को निराशा हो कि उसे बाउंड्री नहीं मिल रही है। लेकिन उस समयक के दौरान शान मसूद पूरी तरह से खोए हुए लग रहे थे कि उन्हें क्या करना चाहिए। और उन्हें पता था कि ऐसा होने वाला है।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें